Site icon sanvaadwala

PM Awas Yojana Applying Online: पीएम आवास योजना अप्लाई कैसे करे मोबाइल से ओर status कैसे check करे

PM Awas Yojana Apply Online

PM Awas Yojana Applying Online: अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किए हैं तो दोस्तों यह आखिरी मौका है आवेदन करने के लिए जो घर बैठे अपना मोबाइल फोन लैपटॉप से बहुत ही आसान तरीका से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करके इस योजना का benifit उठा सकते हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 जीरो के लिए कैसे घर बैठे आवेदन करना है। क्या क्या document लगने वाला है, कितना दिन में approve हो जाता है सारा कुछ information देने वाला हु।

Pm Awas Yojana apply फुल प्रेसिस

Step 1:दोस्तों खुद से घर बैठे ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए सबसे पहले government of India के ऑफिशियल पोर्टल पे चले आना है।

Step 2: एप्लाई करने के लिए यहां पे देखने के लिए मिल जाएगा थ्री लाइन थ्री लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ पे देख रहे हैं बहुत सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है और यहाँ पे एक सर्विस देखने के लिए मिल जाता है Apply for PMAY-U 2.0 का। इसी वाले सर्विस के ऊपर क्लिक कर देना है।

Step 3: उसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाता है जिसमें यहाँ पे देखिए बताया गया है इस योजना का पूरा introduction यहाँ पे दिया गया है। तो सबसे पहले यहाँ पर आकर सही तरीके से रीडिंग कर लेना है सारा कुछ यहाँ पे information दे दिया गया है।

तो अब आपको क्या करना है इस प्रकार से scroll ओन करना है जैसे आप स्क्रॉल ओन करते हैं तो यहाँ पे देखने के लिए मिल जाएगा क्लिक तो proceed की option इस वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है

Step 4: उसके बाद फिर next पेज ओपन हो जाता है जिसमें बताया गया है कि इस स्कीम के लिए आपके पास कौन- कौन-सी document होनी चाहिए document के बारे में यहाँ पे देखिए बताया गया है। तो दोस्तों यहाँ पे आप देख रहे हैं पाँच डॉक्यूमेंट्स के बारे में यहाँ पे बताया गया है।

Step 5: आवेदन करने के लिए यहाँ पे देखने के लिए मिल जाएगा proceed। Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद कुछ इस प्रकार के इंटरफेस ओपन हो जाता है तो सबसे पहले यहाँ पे अपना State के नेम को सेलेक्ट करना है।

अपना annual income यहाँ पे टाइप करना है उसके बाद scroll डाउन करना है और यहाँ पे तीन ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है। तो दोस्तों अगर आप न्यू घर के लिए एप्लाई कर रहे हैं या फिर घर रिपेयरिंग के लिए अगर आप एप्लाई कर रहे हैं इसका आप बेनिफिट लेना चाहते हैं तो उसके लिए beneficiary led construction वाले option को यहाँ पे select करना है।

उसके बाद scroll डाउन करना है अब यहाँ पे देखिए पूछा गया की अगर भारत में कहीं भी अगर आपका पक्का का मकान है तो yes अगर नहीं है no नो वाले option को यहाँ पे select करना है उसके बाद यहाँ पे देखिए पूछा गया है की अगर आप 20 year में central/ state government स्कीम का अगर आप benifit उठाए हैं तो yes अगर नहीं no यहाँ पे क्या करना है no वाले option को सेलेक्ट करना है उसके बाद फिर Eligiblity चेक के option पर click करना है।

Step 6: अब दोस्तों यहाँ पे देखिए आधार नंबर फिल उप करने के option आ जाता है। तो अब यहाँ पे क्या करना है जिसके नाम से आप आवेदन कर रहे हैं उसका यहाँ पे आधार नंबर को सही सही टाइप कर लेना है आधार कार्ड पे जो भी नाम होगा उस नाम को यहाँ पे टाइप करना है उसके बाद scroll डाउन करना है जैसे आप स्क्रॉल डाउन करते हैं तो यहाँ पे देखने के लिए मिल जाएगा एक box।

इस box को सबसे पहले checkout करना है और यहाँ पे देखने के लिए मिल जाएगा generate OTP के option इसपे क्लिक करना है। आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर एक OTP को send किया गया है उस OTP को टाइप करने के लिए ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहाँ पे ओटीपी को टाइप कर देना है उसके बाद फिर submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 7: उसके बाद अब यहां पर देखिए Apply करने के लिए इस प्रकार का एक registration from यहाँ पे ओपन हो जाता है जिसमें 5 स्टेप में फॉर्म को आपको फिल उप करना है।

4 फ्रॉम को अच्छे से correct से फिल अप कर देना हे सारा कुछ information देने के बाद फिर आपको लास्ट में क्या करना है यहाँ पे देखने के लिए मिल जाएगा final save की action इस वाले ऑप्शन पे जैसे क्लिक करते हैं तो दोस्तों फिर प्रधानमंत्री आवास योजना त्वो पॉइंट जीरो के लिए यहाँ से आवेदन हो जाता है और आपको एक बेनिफिशियरी इद नंबर मिल जाता है उसको स्क्रीन शॉट करके रख लेना है।

Status Check कैसे करे?

इसका status चेक करने के लिए सबसे पहले इस ऑफिशल पेज पर पेज पर चले आना है और दोस्तों यहाँ पे आने के बाद यहाँ पे देख रहे हैं। तीन option से आप जो स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं Beneficiary नंबर से कर सकते हैं आधार नंबर से कर सकते हैं मोबाइल नंबर से कर सकते हैं जिससे करना चाहते हैं यहाँ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और यहीं से आपके स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं।

Conclusion

और दोस्तों ये आखरी मौका है आवेदन करने का अगर आप बेनिफिट नहीं उठाए हैं इस योजना का और अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं तो इस योजना का बेनिफिट आप उठा सकते हैं अभी है समय एप्लाई करने का अभी आप जो है एप्लाई करके इसका बेनिफिट उठा सकते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version