साथियों फाइनली भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की जो प्रक्रिया है साथियों वो प्रारंभ कर दी गई। साथियों, उसी के तहत एक साथ 15,00,000 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 अप्रैल को बिहार के अंदर एक जनसभा को संबोधित करते हुए।
लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि ऑनलाइन माध्यम से जो है transfer किया गया और जो target यानी की जो लक्ष्य निर्धारित किये गए थे 2,00,00,000 नए आवासों का जिसमे काफी सारे लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी चलाई जा रही है। इसमें पहले फेस के तहत 15,00,000 लाभार्थियों के खाते में।जो पहली किस्त की राशि है वो transfer की गयी। साथ ही सभी राज्यों के अंदर जो लाभार्थी है उनके खाते में ये पैसे ट्रांसफर कर दिए गए।
New update May 2025
Ministry of Rural Development, Government of India के ऑफिसियल twiter सेंटर जिसके अंदर जानकारी public की गई है कि PMAYG यानी के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सभी के लिए आवास के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना बिहार में 15 लाख ग्रामीण लाभार्थियों को 18,204 करोड़ सहायता राशि के रुपए की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र का वितरण किए गए, जिसमें लाभार्थियों को उसी के साथ पहली किस्त की राशि भी उनके खाते में transfer की गई जो यहाँ पर लिखे गए हैं।
आप देख सकते हैं की 10,00,000 लाभार्थियों को 4000 करोड़ की जो किस्त है वो भी उनके खाते में transfer किये गए है और ये पहले फेस के अंदर जो 2025-26 के तहत लाभार्थियों को लाभ दिए जा रहे है उसके तहत जो पैसे है वो लाभार्थियों के खाते में दिए गए है तो साथियों जिन लाभार्थियों के registration हो चूके है थे और उन्होंने अपना verification की कार्य भी पूरी कर चूके थे।ऐसे लाभार्थियों को ये पैसे उनके खाते में दिए गए और पंचायत स्तर पर ऐसे लाभार्थियों का अनुमोदन भी कर दिया गया था। List में नाम भी उन सभी लाभार्थियों के शामिल हो चूके थे।
Servey complete (पैसा कब आयेगा)
साथियों जो पैसे पेमेंट करने की प्रक्रिया है वो भारत सरकार और ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तत्परता के साथ जो है कर रही है और इसी के साथ जिन लाभार्थियों का servey के माध्यम से चयन किया जा रहा है, ऐसे लाभार्थियों को जल्द से जल्द जो पहली किस्त की राशि है वो भी transfer की जाएगी क्योंकि fund जो है वो अलॉट हो चूके है।वर्तमान में सिर्फ लाभार्थियों की डीजल की verification बाकी है। जैसे जैसे राज्यों के अंदर verification की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है, लाभार्थियों की सूची बना लिए जाते हैं।
उसके बाद पात्रता के आधार पर लाभार्थियों को उनके खाते में पहली किस्त की राशि भारत सरकार द्वारा transfer किया जाएगा। तो इसके लिए साथियों, आपके ग्राम पंचायत स्तर पर जब भी verification के लिए जो भी कमिटी बनाई गई है, उनके जो अधिकारी है वो जब पहुँचेंगे आपको वहाँ पर अपने आपसिक दस्तावेज़ के साथ जो पात्रता है वो साबित करना होगा वहाँ पर अगर आप पात्र हो जाते है तो साथियों, उस स्तिथि में आपका नाम पी WL यानी की permanent waiting list के सूची में सम्मिलित हो जाता है ।
वहाँ पर पात्रता के आधार पर जो भी target आपके ग्राम पंचायत के अंदर प्राप्त हुए है, उसके अंदर category वाइज लाभार्थियों का चयन होगा और फिर उनके खाते में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी। तो साथियों ये सारी प्रक्रिया काफी तेज गति से वर्तमान में चलाया जा रहा है।जिसमें सबसे पहले लाभार्थियों के, वर्तमान में जो पंजीकरण है वो किये जा रहे है। पंजीकरण जैसे ही लाभार्थियों के complete हो जाते है तो verification की जो प्रक्रिया है वो और भी ज्यादा तेजी से किये जाएंगे ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द उनके खाते में जो पैसे है वो मिल सके।