नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th और 10th installment से सम्बंधित आज आपको बताऊंगा की कब आयेगा ।
तो साथियों काफी समय तक इंतज़ार करने के बाद भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों को 9th और 10th installment का लाभ अभी तक उनके bank खाते में resive नहीं हुआ है। लाभार्थी काफी समय से इस योजना के तहत जो ₹5000 की दो महीने की राशि लाभार्थियों के खाते में resive होना है।
उसको लेकर इंतज़ार कर रहे है। लेकिन उनके खाते में पैसे वर्तमान तक में resive नहीं हुए हे। इसके संबंधित आपके फुल information देने वाला हु।
मैया सम्मान योजना न्यू Update 27 May 2025
जो न्यूस reports के हवाले से date आ रहे हैं उसके अनुसार मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के नौवी और दसवीं installment की राशि लाभार्थियों के खाते में कौन से तारीख को जो है transfer किया जा सकता है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में हर महीने 15 तारीख तक जो पैसे है वो transfer करने का प्रावधान।इस योजना के guidelines के अन्दर निर्धारित किया गया था, लेकिन साथियों आबंटन नहीं होने और लाभार्थियों की verification प्रक्रिया चलने के कारण जिलों में लाभार्थियों को पैसे transfer नहीं किये जा सके। वर्तमान में जो updates आये हैं उसके अनुसार सभी जिलों को आवंटन छे महीने के लिए राज्य सरकार के द्वारा जो उपलब्ध करा दिया गया है।और इसी के साथ जो तैयारी है verification की वो भी पूरी कर ली गयी है।
कौन से तारीख को ये पैसे आयेंगे?
उसके विषय में मैं आप लोगों को अब जानकारी दे देता हूँ तो साथ ही जो updates आ रहे है उसके अनुसार 1 jun से पहले ही दो महीने की राशि लाभार्थियों के खाते में झारखंड सरकार जो है transfer कर सकती है।और जीसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। यानी की april और may महीने की राशि लाभार्थियों के खाते में jun महीने से पहले ही transfer करने की तैयारी चल रही है, लेकिन काफी जिलों के अंदर लाभार्थियों के।डीटेल्स verification नहीं किए जाने के कारण जो payment है साथियों वो अभी तक नहीं हो पाया है।
महिला बाल विकास एबंग सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में एक साथ पैसे transfer करने की तैयारी की जा रही है। इसी के वजह से जो पैसे है वो अभी तक transfer नहीं किए जा सके है तो साथियों जो updates है उसके अनुसार किसी भी वक्त जो तैयारी है वो पूरी हो जाएगी।और लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। Updates के अनुसार jun से पहले ही पैसे transfer होंगे तो वो को कोई भी तारीख हो सकती है जब आपके खाते में ये पैसे resive हो जाएगा।
- Meesho IPO Latest: GMP में तेजी, निवेशकों को मिलेगा लाभ या नहीं?ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (Meesho IPO) 3 दिसंबर को खुला था और आज यानी 5 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। यह निवेशकों के लिए आखिरी मौका है कि वे इस इश्यू में आवेदन कर सकें। खास बात यह है कि ग्रे …
- Kia Syros Base Model: 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMIभारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसी सेगमेंट में Kia ने अपनी नई SUV Syros को पेश किया है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV खरीदना चाहते हैं। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं और …
- RBI MPC Meeting: आज होगा बड़ा फैसला, क्या घटेगा रेपो रेट? गवर्नर जल्द करेंगे घोषणाभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक बुधवार से शुरू हुई थी और आज शुक्रवार को इसके फैसले सामने आएंगे। निवेशकों, बैंकों और आम लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या आरबीआई रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करेगा या …
- Jio VIP नंबर खरीदना हुआ आसान, जानें ऑनलाइन प्रोसेसमोबाइल नंबर अब सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है। कई लोग चाहते हैं कि उनका नंबर याद रखने में आसान हो या उसमें कोई खास पैटर्न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपनी Choice Number सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन …
- CES 2026 से पहले Samsung का प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’, जानें पूरी जानकारीटेक्नोलॉजी की दुनिया में साल की सबसे बड़ी शुरुआत CES (Consumer Electronics Show) से होती है। लेकिन इस बार CES 2026 से पहले ही Samsung अपने यूजर्स को एक खास झलक दिखाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना एनुअल प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’ 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे …

