आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत गवर्नमेंट की तरफ से ये आधार कार्ड भी बनाया जाता है अब ये जो कार्ड है लोग इसे आयुष्मान कार्ड समझते है तो भाई ऐसा नहीं है ये जो कार्ड इसके ₹5,00,000 तक का ट्रीटमेंट तो नहीं होता है लेकिन ये कार्ड काफी useful है काफी आपका समय बचाता है और आपको पैसा भी बचाएगा ये जो कार्ड है ।
Card बनाना Process
सबसे पहले अपना मोबाइल पर कोई भी एक ब्राउजर ओपन करना हे ओर सर्च करना हे abha card। पहला link आयेगा ABHA उसे क्लिक कर देना हे।

जैसे क्लिक करोगे आप इसका ऑफिशल पोर्टल पर login हो जाओगे। आपको क्या करना हे Create ABHA Card पर क्लिक कर देना हे। जैसे क्लिक करोगे आपको 2 option मिलेगा आपको aadhar पर क्लॉक कर देना हे।

उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा आपको आपका आधार नंबर देने के बाद i agree पर क्लिक करके captcha code डाल कर next कर देना हे। जैसे करोगे आपके सामने 2 फ्रॉम ओपन होगा, इसमें आपका मोबाइल पर एक otp आयेगा उसे फिल करके आना एक मोबाइल नंबर type करके next के ऊपर क्लिक कर देना हे।
उसके बाद आको अपना जो email id मोबाइल पर हे इसे इंटर करके vetify पर क्लिक कर देना हे। जैसे करोगे आपके email पर एक verify link गया होगा उसे क्लिक करके आपको verify कर देना हे।
जैसे verify हो जाएगा फिर से फ्रॉम को आना हे ओर next में क्लिक कर देना हे। जैसे क्लिक करोगे आपके सामने लास्ट फ्रॉम ओपन होगा इस पेज में आपको only एक ABHA address create करना होगा। “(Name)73737”.
जैसे आप इंटर कर दोगे आपको क्या करना हे create ABH पर क्लॉक करदेना हे। आपका कार्ड बन जाएगा। आपको क्या करना हे उसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर रख सकते हो नहीं तो, इसका एक pvc कार्ड bi बना सकते हो।
Conclusion
इस type से आप घर बैठे अपने मोबाइल पर इस कार्ड को बना सकते हो कुछ मिनिट में free में कोई मार्केट जाने की जरूरत नहीं हे सिंपल सपना मोबाइल पर create कर सकते हो। ओर कुछ पता करना हे इस कार्ड के regrading आप कमेंट कर सकते हो।