Voter Card Link With Aadhar Big Updatee: वोटर कार्ड को आधार कार्ड से ऐसे लिंक करे Govt का आदेश हे।

Voter Card Link With Aadhar Big Updatee: Voter ID card को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ा update आ गया है। अब सभी Voter ID card धारकों को अपने Voter ID card में Aadhaar card को link करना पड़ेगा और ये Government ने आदेश जारी कर दिया है। यानि की जिसका जिसका Voter ID card बना हुआ है।

सभी को अपने Voter ID card में Aadhaar card को link करना पड़ेगा और ये काम करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना है। आप अपने mobile फोन से सिर्फ दो minutes में अपने Voter ID card में aadhaar card को link कर सकते हैं।

Aadhaar Card से Voter ID Card link Process

App इंस्टॉल & login

दोस्तों Voter ID Card को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना है अपने फोन के अंदर play stor को ओपन कर लेना है। सर्च करना voter helpline ये लिख कर आप सर्च करेंगे तो आपके सामने यहां पर पहला एप आ जाता है voter helpline का तो इसे आपको अपने मोबाइल के अंदर Install कर लेना है।

Voter Card Link With Aadhar Big Updatee

ये दोस्तों election commission of india का Official एप है। इसी से दोस्तों आप आधार कार्ड, वोटर इद कार्ड को एक साथ लिंक कर सकते हैं।

install करने के बाद open करना हे उसके बाद login करने का option आ गया है तो हमें login करने से पहले यहां पर अपना registration करना पड़ेगा अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा। तो इसके लिए यहां पर new user का option दिया है, इसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

इस पर क्लिक करने के बाद यहां पर अपना mobile number टाइप करेंगे और send otp के ऊपर click करके आपको यहां पर अपना जो registration है उसे complete कर लेना है। Registration करने के बाद बैक कार्लिन हे और Login करना हे।

Registration & Link

सबसे पहला service दिया है voter registration तो इसी के ऊपर आपको Click कर देना है। अब नीचे सबसे यहां पर फॉर्म 6B दिया हुआ है। यहां पर लिखा है आधार नंबर submission तो आपको ये वाले फॉर्म के ऊपर क्लिक कर देना है।

Voter Card Link With Aadhar Big Updatee

इस पर क्लिक करेंगे आपका यहां पर नेम वगैरह आ जाएगा नीचे आना है let’s start के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आपके पास voter id card नंबर है। अगर आपके पास voter id card नंबर है तो येस के ऊपर क्लिक करेंगे और यहां पर आपको नेक्स्ट करना है ।

जिसके बाद यहां पर अपना voter id card नंबर टाइप करना है यहां पर आप अपना state select कर लेंगे । details के ऊपर क्लिक कर देना है। आपको यहां पर proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। Proceed करेंगे तो यहां पर दोस्तों आपके सामने आपके voter id card का जो details है वो देखने को मिल जाएगा तो यहां पर आपको सिंपली next कर देना है।

अब दोस्तों आपके सामने जो from है ये ओपन हो चुका है यहां पर दोस्तों आपको ज्यादा कुछ fillup नहीं करना है क्योंकि आपके voter id card से बहुत सारा जो details है automatic यहां पर आ जाता है। नीचे आएंगे तो यहां पर अब आपको आधार डिटेल देना है।

  • Aadhaar Card Number
  • Mobile Number
  • Email ID

देखेंगे एक verify का option हाइलाइट होने लग जाएगा तो आपको यहां पर क्या करना है verify के ऊपर click करना है अब आपके mobile number पर एक otp जाएगा उसे आपको यहां पर टाइप करना है। और verify के ऊपर click कर लेना है।

जिसके बाद दोस्तों आपका जो मोबाइल नंबर है वो यहां पर verify हो जाएगा यहां पर green टी का आ जाएगा ठीक है अब आपको क्या करना है यहां पर अपना email ID टाइप करना है यहां पर place का नेम टाइप करना है डोन के ऊपर क्लिक कर देना है ।

जिसके बाद दोस्तों आपके सामने preview फॉर्म आएगा तो ये पूरा फॉर्म आपको check कर लेना है कि यहां पर जो details आपने दिया है वो सब कुछ ठीक है अगर सब कुछ सही है तो यहां पर आपको कन्फर्म के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपका जो एप्लीकेशन है वो submit हो जाएगा ।

Registration Approve Time

यानी कि अब आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है 24 घंटे में आप देखेंगे आपके voter id card में आपका जो aadhaar card है ये link हो जाएगा ठीक है। यहां पर आपको एक Reference number भी मिल जाता है जिससे आप status को भी चाहिए तो ट्रैक कर सकते हैं।

Link Status Track

status कैसे track करना है वो भी मैं आपको बता देता हूं। status को track करने के लिए आपको होम पेज पर चले आना है जिसके बाद दोस्तों वोटर registration के ऊपर क्लिक करना है यहां पर आएगा ट्रैक स्टेटस ओएफ यूर फॉर्म तो आपको चेक के ऊपर क्लिक कर देना है।

इसपे click करने के बाद दोस्तों यहाँ पर आपको जो रेफरेंस नंबर मिला है उसे टाइप करेंगे यहाँ पर स्टेट submit करेंगे और यहाँ पर track स्टेटस के ऊपर क्लिक करेंगे तो यहीं पर आपका जो पूरा status है वो आ जाता है कि आपके voter id card में आधार कार्ड लिंक हुआ है या फिर नहीं। समझ गए?

एंड

तो इसी प्रकार से आप लिंक कर सकते हैं 24 से 48 घंटे में ही दोस्तों आपके voter id card में आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।


  • Meesho IPO Latest: GMP में तेजी, निवेशकों को मिलेगा लाभ या नहीं?
    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (Meesho IPO) 3 दिसंबर को खुला था और आज यानी 5 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। यह निवेशकों के लिए आखिरी मौका है कि वे इस इश्यू में आवेदन कर सकें। खास बात यह है कि ग्रे …

    Read more

  • Kia Syros Base Model: 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI
    भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसी सेगमेंट में Kia ने अपनी नई SUV Syros को पेश किया है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV खरीदना चाहते हैं। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं और …

    Read more

  • RBI MPC Meeting: आज होगा बड़ा फैसला, क्या घटेगा रेपो रेट? गवर्नर जल्द करेंगे घोषणा
    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक बुधवार से शुरू हुई थी और आज शुक्रवार को इसके फैसले सामने आएंगे। निवेशकों, बैंकों और आम लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या आरबीआई रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करेगा या …

    Read more

  • Jio VIP नंबर खरीदना हुआ आसान, जानें ऑनलाइन प्रोसेस
    मोबाइल नंबर अब सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है। कई लोग चाहते हैं कि उनका नंबर याद रखने में आसान हो या उसमें कोई खास पैटर्न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपनी Choice Number सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन …

    Read more

  • CES 2026 से पहले Samsung का प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’, जानें पूरी जानकारी
    टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल की सबसे बड़ी शुरुआत CES (Consumer Electronics Show) से होती है। लेकिन इस बार CES 2026 से पहले ही Samsung अपने यूजर्स को एक खास झलक दिखाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना एनुअल प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’ 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे …

    Read more

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment