Voter Card Link With Aadhar Big Updatee: Voter ID card को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ा update आ गया है। अब सभी Voter ID card धारकों को अपने Voter ID card में Aadhaar card को link करना पड़ेगा और ये Government ने आदेश जारी कर दिया है। यानि की जिसका जिसका Voter ID card बना हुआ है।
सभी को अपने Voter ID card में Aadhaar card को link करना पड़ेगा और ये काम करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना है। आप अपने mobile फोन से सिर्फ दो minutes में अपने Voter ID card में aadhaar card को link कर सकते हैं।
Aadhaar Card से Voter ID Card link Process
App इंस्टॉल & login
दोस्तों Voter ID Card को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना है अपने फोन के अंदर play stor को ओपन कर लेना है। सर्च करना voter helpline ये लिख कर आप सर्च करेंगे तो आपके सामने यहां पर पहला एप आ जाता है voter helpline का तो इसे आपको अपने मोबाइल के अंदर Install कर लेना है।
ये दोस्तों election commission of india का Official एप है। इसी से दोस्तों आप आधार कार्ड, वोटर इद कार्ड को एक साथ लिंक कर सकते हैं।
install करने के बाद open करना हे उसके बाद login करने का option आ गया है तो हमें login करने से पहले यहां पर अपना registration करना पड़ेगा अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा। तो इसके लिए यहां पर new user का option दिया है, इसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
इस पर क्लिक करने के बाद यहां पर अपना mobile number टाइप करेंगे और send otp के ऊपर click करके आपको यहां पर अपना जो registration है उसे complete कर लेना है। Registration करने के बाद बैक कार्लिन हे और Login करना हे।
Registration & Link
सबसे पहला service दिया है voter registration तो इसी के ऊपर आपको Click कर देना है। अब नीचे सबसे यहां पर फॉर्म 6B दिया हुआ है। यहां पर लिखा है आधार नंबर submission तो आपको ये वाले फॉर्म के ऊपर क्लिक कर देना है।
इस पर क्लिक करेंगे आपका यहां पर नेम वगैरह आ जाएगा नीचे आना है let’s start के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आपके पास voter id card नंबर है। अगर आपके पास voter id card नंबर है तो येस के ऊपर क्लिक करेंगे और यहां पर आपको नेक्स्ट करना है ।
जिसके बाद यहां पर अपना voter id card नंबर टाइप करना है यहां पर आप अपना state select कर लेंगे । details के ऊपर क्लिक कर देना है। आपको यहां पर proceed के ऊपर क्लिक कर देना है। Proceed करेंगे तो यहां पर दोस्तों आपके सामने आपके voter id card का जो details है वो देखने को मिल जाएगा तो यहां पर आपको सिंपली next कर देना है।
अब दोस्तों आपके सामने जो from है ये ओपन हो चुका है यहां पर दोस्तों आपको ज्यादा कुछ fillup नहीं करना है क्योंकि आपके voter id card से बहुत सारा जो details है automatic यहां पर आ जाता है। नीचे आएंगे तो यहां पर अब आपको आधार डिटेल देना है।
- Aadhaar Card Number
- Mobile Number
- Email ID
देखेंगे एक verify का option हाइलाइट होने लग जाएगा तो आपको यहां पर क्या करना है verify के ऊपर click करना है अब आपके mobile number पर एक otp जाएगा उसे आपको यहां पर टाइप करना है। और verify के ऊपर click कर लेना है।
जिसके बाद दोस्तों आपका जो मोबाइल नंबर है वो यहां पर verify हो जाएगा यहां पर green टी का आ जाएगा ठीक है अब आपको क्या करना है यहां पर अपना email ID टाइप करना है यहां पर place का नेम टाइप करना है डोन के ऊपर क्लिक कर देना है ।
जिसके बाद दोस्तों आपके सामने preview फॉर्म आएगा तो ये पूरा फॉर्म आपको check कर लेना है कि यहां पर जो details आपने दिया है वो सब कुछ ठीक है अगर सब कुछ सही है तो यहां पर आपको कन्फर्म के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपका जो एप्लीकेशन है वो submit हो जाएगा ।
Registration Approve Time
यानी कि अब आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है 24 घंटे में आप देखेंगे आपके voter id card में आपका जो aadhaar card है ये link हो जाएगा ठीक है। यहां पर आपको एक Reference number भी मिल जाता है जिससे आप status को भी चाहिए तो ट्रैक कर सकते हैं।
Link Status Track
status कैसे track करना है वो भी मैं आपको बता देता हूं। status को track करने के लिए आपको होम पेज पर चले आना है जिसके बाद दोस्तों वोटर registration के ऊपर क्लिक करना है यहां पर आएगा ट्रैक स्टेटस ओएफ यूर फॉर्म तो आपको चेक के ऊपर क्लिक कर देना है।
इसपे click करने के बाद दोस्तों यहाँ पर आपको जो रेफरेंस नंबर मिला है उसे टाइप करेंगे यहाँ पर स्टेट submit करेंगे और यहाँ पर track स्टेटस के ऊपर क्लिक करेंगे तो यहीं पर आपका जो पूरा status है वो आ जाता है कि आपके voter id card में आधार कार्ड लिंक हुआ है या फिर नहीं। समझ गए?
एंड
तो इसी प्रकार से आप लिंक कर सकते हैं 24 से 48 घंटे में ही दोस्तों आपके voter id card में आधार कार्ड लिंक हो जाएगा।