Stock Market Today: कमजोर गिफ्ट निफ्टी से बाजार में सुस्त ओपनिंग की उम्मीद, जानें किन स्टॉक्स पर नजर रखें

आज 18 नवंबर को शेयर बाजार (Stock Market Today) की शुरुआत थोड़ी कमजोर रह सकती है। सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी में 32 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे संकेत मिलते हैं कि बाजार में हल्की सुस्ती के साथ ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। हालांकि भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद और बेहतर तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों का मूड पूरी तरह नकारात्मक नहीं है।

किन शेयरों पर रहेगी नजर?

आज के शेयर बाजार अपडेट में कुछ कंपनियों के नाम खास तौर पर सामने आए हैं, जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी:

  • Emcure Pharmaceuticals: बेन कैपिटल की सहयोगी कंपनी बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV, एमक्योर फार्मा में 2% हिस्सेदारी बेच सकती है। इसका फ्लोर प्राइस ₹1,296.5 प्रति शेयर तय किया गया है।
  • AstraZeneca Pharma और Sun Pharma: दोनों कंपनियों ने भारत में SZC दवा के प्रचार और वितरण के लिए साझेदारी की है।
  • WPIL: कंपनी को दक्षिण अफ्रीका की एक बड़ी परियोजना के लिए ₹426 करोड़ का इलेक्ट्रोमैकेनिकल कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
  • JSW Cement और Nuvoco Vistas: इन कंपनियों ने गुजरात की वदराज एनर्जी की 100% सिक्योरिटीज खरीदने के लिए समझौता किया है।
  • Indokem: कंपनी को महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नोटिस मिला है, जिसमें 72 घंटे में यूनिट बंद करने का निर्देश है।
  • Tata Power: कंपनी ने बीकानेर में NHPC की 450MW सौर परियोजना चालू की है।
  • TVS Motor: कंपनी ने केन्या में TVS Apache RTR 180 लॉन्च किया है।
  • Latent View Analytics: कंपनी ने वेंकी रमेश को नया चीफ क्लाइंट ऑफिसर नियुक्त किया है।

आज के बाजार में इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। निवेशक इन पर नजर बनाए रखें।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment