Stock Market Forecast: सोमवार से गुरुवार तक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी? जानें टेक्निकल लेवल

बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। निफ्टी 50 इंडेक्स 25,300 तक गिरा और फिर 25,500 के स्तर पर वापस आया। हालांकि सप्ताह के अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। अब सवाल है कि सोमवार से गुरुवार तक बाजार की दिशा क्या रहेगी?

निफ्टी का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

टेक्निकल एनालिस्ट्स के मुताबिक, अगर निफ्टी 25,600 के ऊपर टिकता है तो यह अपट्रेंड की वापसी का संकेत होगा। ऐसे में इंडेक्स धीरे-धीरे 25,800 से 26,000 तक जा सकता है। दूसरी ओर, अगर निफ्टी 25,300 के नीचे फिसलता है तो कमजोरी बढ़ सकती है और इंडेक्स 25,100–25,000 तक जा सकता है। यह जोन दीर्घकालिक ट्रेंडलाइन सपोर्ट का क्षेत्र माना जा रहा है।

निवेशकों के लिए संकेत

मौजूदा स्तरों पर निवेशकों को इंडेक्स आधारित ETF जैसे NIFTY BEES, NIFTY 500 ETF और NIFTY SMLCAP 250 ETF में धीरे-धीरे निवेश बढ़ाने की सलाह दी जा रही है। बाजार में स्थिरता लौटने पर ये विकल्प बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

बैंक निफ्टी का रुख

बैंक निफ्टी ने पिछले सप्ताह 57,000 तक गिरावट दर्ज की, लेकिन अंत में लगभग सपाट बंद हुआ। चार्ट पर बुलिश एंगलफिंग पैटर्न बनना यह संकेत देता है कि अपट्रेंड जारी रह सकता है। अगर बैंक निफ्टी 58,000 के ऊपर बंद होता है तो इसमें 60,000 तक की तेजी संभव है। वहीं 57,000 के नीचे जाने पर अल्पकालिक दबाव बढ़ सकता है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment