नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th और 10th installment से सम्बंधित आज आपको बताऊंगा की कब आयेगा ।
तो साथियों काफी समय तक इंतज़ार करने के बाद भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों को 9th और 10th installment का लाभ अभी तक उनके bank खाते में resive नहीं हुआ है। लाभार्थी काफी समय से इस योजना के तहत जो ₹5000 की दो महीने की राशि लाभार्थियों के खाते में resive होना है।
उसको लेकर इंतज़ार कर रहे है। लेकिन उनके खाते में पैसे वर्तमान तक में resive नहीं हुए हे। इसके संबंधित आपके फुल information देने वाला हु।
मैया सम्मान योजना न्यू Update 27 May 2025
जो न्यूस reports के हवाले से date आ रहे हैं उसके अनुसार मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के नौवी और दसवीं installment की राशि लाभार्थियों के खाते में कौन से तारीख को जो है transfer किया जा सकता है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में हर महीने 15 तारीख तक जो पैसे है वो transfer करने का प्रावधान।इस योजना के guidelines के अन्दर निर्धारित किया गया था, लेकिन साथियों आबंटन नहीं होने और लाभार्थियों की verification प्रक्रिया चलने के कारण जिलों में लाभार्थियों को पैसे transfer नहीं किये जा सके। वर्तमान में जो updates आये हैं उसके अनुसार सभी जिलों को आवंटन छे महीने के लिए राज्य सरकार के द्वारा जो उपलब्ध करा दिया गया है।और इसी के साथ जो तैयारी है verification की वो भी पूरी कर ली गयी है।
कौन से तारीख को ये पैसे आयेंगे?
उसके विषय में मैं आप लोगों को अब जानकारी दे देता हूँ तो साथ ही जो updates आ रहे है उसके अनुसार 1 jun से पहले ही दो महीने की राशि लाभार्थियों के खाते में झारखंड सरकार जो है transfer कर सकती है।और जीसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। यानी की april और may महीने की राशि लाभार्थियों के खाते में jun महीने से पहले ही transfer करने की तैयारी चल रही है, लेकिन काफी जिलों के अंदर लाभार्थियों के।डीटेल्स verification नहीं किए जाने के कारण जो payment है साथियों वो अभी तक नहीं हो पाया है।
महिला बाल विकास एबंग सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में एक साथ पैसे transfer करने की तैयारी की जा रही है। इसी के वजह से जो पैसे है वो अभी तक transfer नहीं किए जा सके है तो साथियों जो updates है उसके अनुसार किसी भी वक्त जो तैयारी है वो पूरी हो जाएगी।और लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। Updates के अनुसार jun से पहले ही पैसे transfer होंगे तो वो को कोई भी तारीख हो सकती है जब आपके खाते में ये पैसे resive हो जाएगा।
- Pradhan Mantri Awas Yojana 2025: PM आवास योजना नया आवास 7 Jun 2025 Updateभारत सरकार के महत्वाकांक्षी सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से सम्बंधित आज आपको बाटूंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अंदर भारत सरकार के लक्ष्य के अनुसार 2,00,00,000 नए आवास जो है ग्रामीण क्षेत्र के अंदर बनाए जाने हैं । जीसको लेकर लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया हेतु survey प्रक्रिया जो …
- Maiya Samman Yojana New Update May 2025: मईया सम्मान योजना 9/10 किस्त ₹5000नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th और 10th installment से सम्बंधित आज आपको बताऊंगा की कब आयेगा । तो साथियों काफी समय तक इंतज़ार करने के बाद भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों को 9th और 10th installment का लाभ अभी तक उनके bank खाते में resive नहीं हुआ है। …
- PM Awas Yojana List May 2025: आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?PM Awas Yojana List May 2025: प्रधानमंत्री आवास सूचना ग्रामीण 2025 26 की New List जारी कर दिया गया है। तो अगर आप भी ये नई list को चेक कर download करना चाहते हैं और उस लिस्ट में अपना नाम देखना चाह रहे हैं तो बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन चेक कर डाउंलोड कर …
- PM Housing Scheme 2025: न्यू आवास योजना शुरू होगया हे क्या अपडेट हेसाथियों फाइनली भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की जो प्रक्रिया है साथियों वो प्रारंभ कर दी गई। साथियों, उसी के तहत एक साथ 15,00,000 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र …
- PM Awas Yojana New List April 2025: PM आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से संबंधित क्या new update आया हे में आपको बताऊंगा ।तो साथियों भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत जीतने भी लाभार्थियों का servey कराया गया था ।उसके बाद सभी लाभार्थियों को अब इस योजना के तहत जो पोर्टल है उसमें जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है …