Maiya Samman Yojana 2025: तो साथियों final झारखंड मुख्यमंत्री मया सम्मान योजना के तहत जिन अठारह लाख महिला लाभार्थियों के खाते में 7500 सौ रुपए की राशी झारखंड सरकार द्वारा transfer नहीं किया गया था। ऐसे सभी लाभार्थियों के लिए अब official जो खुशखबरी है वो निकल कर आ चुकी है।
यहाँ पर official तौर पर announcement कर दिए गए है साथियों की अठारह लाख महिला लाभार्थियों के खाते में अब पैसे transfer किए जाएँगे और वजह भी बताई गई है की। किस वजह से लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer नहीं किए गए थे। तो साथियों पूरी जानकारी बताऊँगा की जो update आए है उसके अनुसार कौनसी तारीख को ये पैसे लाभार्थियों के खाते में transfer की जाएगी।
Today news paper (expire)
तो साथियों सबसे पहले तो देख सकते हैं यहाँ पर आज के दैनिक अखबार पत्रिका के अंदर जो जानकारी प्रकाशित की गयी है उसमें क्या लिखा गया है।”मंत्री ने स्वीकारा बैंक खाते में आधार link नहीं होने से कई लाभुकों के खाते में राशि नहीं गयी है”।
18 lakh मैया को सम्मान राशि कैबिनेट स्वीकृति के बाद मिलेगी तो कैबिनेट से स्वीकृति होने के बाद 18 lakh जो मया सम्मान योजना के लाभार्थी वंचित हो गए थे 7500 रुपए के लाभ से ऐसे लाभार्थियों के खाते में पैसे दे दिए जाएँगे ।
किस Reason से पैसा नहीं गया हे।
इसकी details जानकारी भी लिखी गई है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के बजेट पर आह लाई कटौती प्रस्ताव पर कल्याण मंत्री चमर लिंडा ने स्वीकारा की मैया सम्मान योजना के तहत 18 लाख लाभुकों को। सम्मान राशि नहीं मिली है। कहा गया की इसका कारण उनके बैंक खाते का आधार link नहीं हुआ है। यहाँ पर स्पष्ट किया गया है की आह उनके बैंक खाते में आधार link नहीं होने की वजह से उनके खाते में ये पैसे transfer नहीं किए जा सके हैं।
Good News
कैबिनेट की स्वीकृति के बाद फिर से लाभार्थियों के खाते में पैसा भेज दी जाएगी तो यहाँ पर ये Details clear कर दिए गए है मैया सम्मान योजना से संबंधित जो विधानसभा के अंदर चर्चा हो रही थी उस पर की आह 18 लाख महिला लाभार्थियों के खाते में उनका आधार से बैंक खाता जुड़ा हुआ नहीं था जिसकी वजह से नहीं tranfer किया जा सका है और। ये पैसे अब कैबिनेट की स्वीकृति के बाद लाभार्थियों के खाते में फिर से transfer कर दी जाएगी।
क्या करने से पैसा आयेगा?
आप लोगों को बताना चाहूँगा की ऐसे लाभार्थियों को कुछ चीज़ें बताई गई है की उन्हें क्या करना होगा तभी ये पैसे उनके खाते में आएँगे। तो सभी लाभार्थियों का अपना जो है बैंक खाता से आधार कार्ड को सीडिंग करा लेना है और अगर आपका आधार बैंक खाते में सीडिंग है तो सबसे ज़रूरी चीज़ आपको NPCI Mapping कर लेना है।
NPCI Mapping आह आप जो है स्वयं से भी कर सकते हैं अगर मोबाइल में आपका जो है आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है या फिर अगर आप नहीं कर पा रहे हैं तो आप बैंक जाकर। उन्हें बताए की मेरे खाते में इस खाते में जो है DBT एनेबल नहीं है NPCI Mapping नहीं है। आप उन्हें उसे कर दीजिए ताकि मुझे सरकारी योजनाओं के पैसे का लाभ मिल सके तो उनके द्वारा जो है ये कार्य कर दिया जाएगा ।
NPCI DPT Apply Online
में इस artical में स्टेप बाय स्टेप बताया ही कैसे आप घर बैठें NPCI DPT को एनेबल करे। Click this link
Eligible candidates
उसके बाद आप eligible हो जाएँगे जो 18 लाख वंचित महिलाओं को पैसे दिए जाने हैं उसका लाभ प्राप्त करने को लेकर तो साथियों काफी दिनों से लाभार्थी परेशान थे। लाभार्थियों के मन में सवाल था की उन्हें पैसे दिए जाएँगे या फिर नहीं यहाँ पर जानकारी clear कर दी गई। की सभी 18 लाख जिनके खाते में पैसे नहीं गए थे उनको कैबिनेट की स्वीकृति के बाद उनके खाते में पैसे transfer कर दिए जाएँगे ।
कनक्लूजन
जिन लाभार्थी का एनपीसीआई मैपिंग already किया हुआ है उन्हें घबराना नहीं है। उन्हें wait करना है जैसे ही कैबिनेट से स्वीकृति मिलती है आप सभी को। आह जो पैसे हैं वो दे दिए जाएंगे। बाकी और भी साथियों जैसे ही पैसे transfer करने की बात निकल कर आती है स्वीकृति मिलती है उससे संबंधित पूरी update आपको दे दूंगा इस websitee में।