IPO Update: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 नए ऑफर, PhysicsWallah के साथ इस कंपनी का GMP बना चर्चा का केंद्र

अगर चाहो तो मैं इसके साथ पूरा आर्टिकल या वेब स्टोरी स्लाइड्स भी बना सकता हूं, जिसमें सभी IPO की डिटेल्स और निवेश संकेत सरल भाषा में समझाए जाएं।

अगले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल बढ़ने वाली है क्योंकि 6 नए आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें से 4 मेनबोर्ड और 2 एसएमई कैटेगरी के हैं। निवेशकों के लिए यह समय खास हो सकता है, खासकर उन कंपनियों के लिए जिनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मजबूत दिख रहा है।

इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम है PhysicsWallah IPO, जो 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹103–₹109 तय किया गया है, लेकिन GMP फिलहाल ₹4 ही है।

किस कंपनी का GMP सबसे ज्यादा?

अगर GMP की बात करें तो Tenneco Clean Air India IPO सबसे आगे है। इसका GMP ₹66 तक पहुंच गया है। यह इश्यू 12 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड ₹378–₹397 रखा गया है।

वहीं Workmates Core2Cloud Solution IPO, जो SME कैटेगरी में आता है, ₹25 के GMP के साथ दूसरे नंबर पर है। यह भी 11 से 13 नवंबर तक खुला रहेगा।

बाकी कंपनियों की स्थिति

  • Emmvee Photovoltaic Power IPO: GMP ₹20, प्राइस बैंड ₹206–₹217
  • Mahamaya Lifesciences IPO: GMP ₹0, SME कैटेगरी
  • Fujiyama Power Systems IPO: GMP अभी नहीं घोषित

इन सभी IPOs की लिस्टिंग से पहले GMP में उतार-चढ़ाव संभव है, इसलिए निवेश से पहले ताजा अपडेट जरूर देखें।

निवेशकों के लिए सलाह

अगर आप IPO में निवेश की सोच रहे हैं, तो सिर्फ GMP देखकर फैसला न लें। कंपनी के फंडामेंटल्स, बिजनेस मॉडल और लिस्टिंग ट्रेंड को भी समझना जरूरी है। SME और मेनबोर्ड दोनों में अवसर हैं, लेकिन जोखिम भी।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment