Huawei एक बार फिर स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नई दिशा देने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रही है जिसमें दो 200MP कैमरे दिए जा सकते हैं। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें ड्यूल 200MP कैमरा सेटअप मिलेगा।
कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव
टेक टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इशारा किया है कि Huawei अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में ड्यूल 200MP कैमरा सेटअप पर काम कर रही है। हालांकि ब्रांड का नाम सीधे तौर पर नहीं लिखा गया, लेकिन इमोजी और कैमरा डिटेल्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन Huawei Pura 90 Ultra हो सकता है।
इससे पहले Huawei ने Pura 80 Ultra को जून में लॉन्च किया था, जिसमें 50MP का 1-इंच प्राइमरी सेंसर दिया गया था। अब अगर अगला मॉडल 200MP × 2 कैमरा सेटअप के साथ आता है, तो यह मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक बड़ा कदम होगा।
प्रोसेसिंग और इमेज क्वालिटी
Huawei के कैमरा सिस्टम में XMAGE प्रोसेसिंग पहले से ही काफी सराही जाती रही है। अगर यही प्रोसेसिंग ड्यूल 200MP सेंसर के साथ मिलती है, तो यूजर्स को बेहतर डिटेल, बेहतर नाइट मोड और प्रो-लेवल इमेज आउटपुट देखने को मिल सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन और संभावनाएं
फिलहाल कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन Huawei के पिछले लॉन्च पैटर्न को देखें तो Pura 90 Ultra को मिड-2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
इससे पहले Huawei ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन पेश किया था, और अब ड्यूल 200MP कैमरा वाला फोन लाकर कंपनी एक बार फिर इनोवेशन की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है।

