Apple Siri से हैं परेशान? साइड बटन में आ सकता है नया कंट्रोल फीचर

Apple अपने iPhone यूज़र्स के लिए एक दिलचस्प बदलाव की तैयारी कर रहा है। अगर आपको Apple Siri का इंटरफेस या उसकी सीमित क्षमता पसंद नहीं आती, तो आने वाले समय में आपके पास एक नया विकल्प हो सकता है। कंपनी ने iOS के नए अपडेट में ऐसा फीचर शामिल किया है जिससे यूज़र्स साइड बटन से थर्ड-पार्टी वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकेंगे।

क्या है नया फीचर?

Apple ने अपने डेवलपर डॉक्यूमेंटेशन में इस बदलाव की पुष्टि की है। अब iPhone यूज़र्स Siri की जगह किसी और वॉयस असिस्टेंट को साइड बटन से एक्सेस कर पाएंगे। यानी जैसे अभी आप Siri को साइड बटन से एक्टिव करते हैं, वैसे ही भविष्य में Google Gemini या कोई अन्य असिस्टेंट को भी उसी बटन से इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि यह फीचर तभी काम करेगा जब डेवलपर्स अपने ऐप्स को इस सपोर्ट के साथ अपडेट करें।

फिलहाल सिर्फ जापान में उपलब्ध

यह सुविधा अभी केवल जापान के यूज़र्स के लिए जारी की गई है। इसके लिए Apple ID का रीजन जापान होना जरूरी है और डिवाइस भी वहीं एक्टिव होना चाहिए। Apple ने यह बदलाव जापान की Mobile Software Competition Act Guidelines के तहत किया है, जिससे साफ होता है कि यह फिलहाल एक लोकल पॉलिसी एडजस्टमेंट है, न कि ग्लोबल रोलआउट।

Siri को मिलेगा बड़ा अपग्रेड

जहां एक ओर Apple थर्ड-पार्टी असिस्टेंट्स को साइड बटन से एक्सेस करने की सुविधा दे रहा है, वहीं दूसरी ओर Siri को भी बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अगले साल Google के Gemini मॉडल को Siri में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहा है। इसके लिए कंपनी करीब 1 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो Siri की परफॉर्मेंस और समझने की क्षमता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

क्या बदलेगा यूज़र एक्सपीरियंस?

अगर आप Siri की सीमाओं से परेशान हैं और ज्यादा स्मार्ट वॉयस कंट्रोल चाहते हैं, तो यह बदलाव आपके लिए राहत भरा हो सकता है। खासकर तब जब Google Gemini या ChatGPT जैसे असिस्टेंट्स को सीधे iPhone के साइड बटन से एक्सेस किया जा सके। इससे न सिर्फ वॉयस कमांड्स की स्पीड बढ़ेगी, बल्कि जवाबों की क्वालिटी भी बेहतर हो सकती है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment