नई दिल्ली। आज के समय में Aadhaar Card हर भारतीय के लिए एक जरूरी पहचान दस्तावेज बन चुका है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर PM Kisan Yojana जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, आधार की जरूरत हर जगह पड़ती है। ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या कोई इसका गलत इस्तेमाल करके Bank Account से पैसे निकाल सकता है?
UIDAI ने क्या कहा?
इस सवाल पर UIDAI ने साफ किया है कि सिर्फ आधार नंबर या कार्ड खो जाने से आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकल सकते। बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए PIN, OTP और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसे अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जरूरी होते हैं।
UIDAI ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सिर्फ ATM कार्ड का नंबर जानने से कोई पैसे नहीं निकाल सकता, वैसे ही सिर्फ आधार नंबर से कोई आपके खाते को हैक नहीं कर सकता।
क्या है असली खतरा?
हालांकि, अगर आधार कार्ड की जानकारी गलत हाथों में चली जाए तो फ्रॉडर आपके नाम पर नकली बैंक अकाउंट, लोन आवेदन या नया सिम कार्ड ले सकते हैं। इससे आपको फाइनेंशियल नुकसान और कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए जरूरी है कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो तुरंत UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Aadhaar Lock/Unlock सुविधा का इस्तेमाल करें या आधार हेल्पलाइन से संपर्क करें।
UIDAI क्या ट्रैक करता है?
कुछ लोगों को लगता है कि UIDAI आपके आधार कार्ड की गतिविधियों को ट्रैक करता है। लेकिन संस्था ने साफ किया है कि UIDAI सिर्फ वही जानकारी रखता है जो एनरोलमेंट या अपडेट के समय दी जाती है—जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, बायोमेट्रिक डिटेल्स और मोबाइल नंबर।
UIDAI के पास आपके बैंक अकाउंट, शेयर, म्यूचुअल फंड, हेल्थ रिकॉर्ड या प्रॉपर्टी डिटेल्स जैसी कोई जानकारी नहीं होती।
क्या करें अगर Aadhaar खो जाए?
- UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार लॉक करें
- आधार रीप्रिंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- बैंक और मोबाइल ऑपरेटर को सूचित करें
- पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं (अगर जरूरी लगे)

