Voter ID Aadhar Linke New: वोटर id कार्ड वालों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। जी हाँ साथियों वोटर id कार्ड में आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य हो जाएगा। यानी कि जिसका भी वोटर id कार्ड बना हुआ है उसके वोटर id कार्ड से आधार कार्ड को link किया जाएगा। और वोटर id कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी फर्जी वोटर्स है उनको हटाया जाएगा। क्योंकि आधार कार्ड एक व्यक्ति का एक ही होता है।
इसीलिए वोटर id कार्ड भी एक व्यक्ति का एक ही होना चाहिए। देश में ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिनके दो दो वोटर id कार्ड है। क्योंकि वोटर id कार्ड से आधार लिंक होना जरूरी है ताकि फर्जी वोटर्स को रोका जाए। साथ ही दोस्तों जिस तरह से पान कार्ड में आधार कार्ड जोड़ा गया है इसी तरह से अब वोटर id कार्ड में भी आधार कार्ड जोड़ा जाएगा।
Voter ID Card Link Process
सबसे पहले हमें voter service portal ओपन कर लेना है। उसके बाद आपके सामने dashboard ओपन हो जाएगा। वोटर id कार्ड में आधार नंबर जोड़ने के लिए फॉम 6B को भरना होगा।

उसके बाद में इस तरह से login पेज आ जाएगा यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर, ईमेल id, पासवर्ड लगाना है, पासवर्ड भूल गए हैं तो forget कर सकते हैं। ये captcha कोड टाइप करना है। Generate OTP पर क्लिक कर देना है।
Registration process
अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, registration नहीं किया हुआ है तो साइन उप पर क्लिक करके यहाँ पर आपको एक छोटा सा registration करना होगा। Registration के लिए यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है। अगर आप ईमेल id टाइप करना चाहे तो ईमेल id भी टाइप कर सकते हैं। Captcha कोड टाइप करना है, continue पर क्लिक कर देना है।

इपिक नंबर टाइप करना है यानी कि वोटर id कार्ड के नंबर टाइप करना है, पासवर्ड सेट करना है, submit पर क्लिक कर देना है। तो registration हो जाएगा।
Login Process
उसके बाद में अपने मोबाइल नंबर यहाँ पर टाइप करना है, पासवर्ड टाइप करना है। ये captcha कोड टाइप करना है और generate otp पर क्लिक कर देना है। तो हमने जो मोबाइल नंबर टाइप किया है उस मोबाइल नंबर पर otp भेजा जाएगा। ओटीपी हमें यहाँ पर टाइप कर देना है, verify एंड login पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करने के बाद एक न्यू dashboard ओपन होगा यहाँ पर आपको फॉम 6B भरे पर क्लिक कर देना है।उसके बाद में यहाँ पर ईपिक नंबर टाइप करना होगा। यानि की जिस भी वोटर id कार्ड में हम आधार नंबर जोड़ना चाहते हैं, उस वोटर id कार्ड नंबर इसमें टाइप कर देना ओर verify and fill form पर क्लिक कर देना।
फ्रॉम कैसे भरे process
यहाँ पर पाँच स्टेप मिलता है। इस 5 फ्रॉम को आपको अच्छे से वर लेना हे में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हु कैसे भरेंगे।
- State, District & AC/PC
- Personal Details
- Choose Document
- Other Details
- E- Submission
State, district & AC/PC
इस फोरम में केवल हमें आधार नंबर टाइप करना है। यानि की वोटर id कार्ड में आधार नंबर जोड़ने के लिए फॉम सिक्स बी भरना होगा और इस फोरम में केवल और केवल हमें आधार नंबर टाइप करना है। एक नंबर state है state, district एंड AC/PC नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
Personal Details
उसके बाद में personal Details है। यहाँ पर फर्स्ट नेम, सरनेम, इपिक नंबर ये भी यहाँ पर टाइप किये हुए मिलेंगे। Next पर क्लिक करिए ।
Choose Document
और उसके बाद में है तीन नंबर स्टेप चूसे थे डॉक्यूमेंट यानि की यहाँ पर हमें अपने आधार नंबर टाइप करना होगा। जिसका भी वोटर इद कार्ड है उसी के आधार नंबर टाइप करना है। आधार नंबर टाइप करने के बाद next कर देना हे।
Other details
अगला स्टेप ओपन हो जाएगा other details का डी स्टेप है यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर टाइप करना है। सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है। ओटीपी भेजा जाएगा। enter ओटीपी में यहाँ पर ओटीपी टाइप करना है, verify पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद में अगर आप ईमेल id टाइप करना चाहें तो ईमेल id भी टाइप करेंगे। उसके बाद में अपने स्थान का नाम यानी कि प्लेस का नाम टाइप करेंगे। डर यहाँ पर automatic आएगी जिस दिन ये फॉर्म भरे हैं उस दिन की तारीख यहाँ पर आपको मिलेगी और next पर क्लिक कर देना है।
E- Submission
उसके बाद e submission ओपन हो जाएगा। यहाँ पर ये captcha कोड आपको मिलते हैं ये टाइप कर देना है परव्यू एंड सबमिट पर क्लिक कर देना है। उसके बाद में फॉम पर व्यू होगा और उसके बाद में आपको submit करना होगा।
कितना टाइम लगेगा Approve होनमे
फॉर्म submit होने के बाद में reference नंबर मिलेंगे और लगभग 15 ऐसी 20 दिन के अन्दर हमारे वोटर id कार्ड में आधार नंबर जुड़ जायेंगे।
Status Check & Download
अगर हमें नया वाला वोटर इद कार्ड download करना है या फिर अपने फॉम का status चेक करना है।

तो ईपिक download पर क्लिक कर देना है। उसके बाद में यहाँ पर आप अपने वोटर id कार्ड के नंबर टाइप कीजिये। अपने राज्य का नाम select कीजिये और सर्च पर क्लिक करके यहाँ से अपने वोटर id कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Conclusion
आप घर बैठे अपने मोबाइल से किस तरह से वोटर इद कार्ड में आधार नंबर जोड़ सकते हैं। में आपको सारे बाद डेट्स से बता दिया ओर बे कुछ पता करना हे तो आप कमेंट कर सकते हो।