Site icon sanvaadwala

Vivo X300 सीरीज़ भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें कब से मिलेंगे इसके कैमरा फीचर्स

Vivo अपनी फ्लैगशिप X300 सीरीज़ को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल होंगे—Vivo X300 और Vivo X300 Pro। कंपनी ने पहले इन्हें चीन और ग्लोबल मार्केट में पेश किया था, और अब भारत में भी इनकी एंट्री तय हो गई है। खास बात यह है कि भारत में यह सीरीज़ एक एक्सक्लूसिव रेड कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।

लॉन्च टाइम और इवेंट डिटेल्स

Vivo X300 सीरीज़ की लॉन्चिंग 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तय की गई है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी इसे एक बड़े लॉन्च इवेंट के ज़रिए पेश करेगी या फिर सॉफ्ट लॉन्च होगा। अगर इवेंट होता है, तो इसे Vivo के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा।

कैमरा फीचर्स पर रहेगा फोकस

Vivo X300 सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत इसका Zeiss-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 200MP HPB APO टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्टैंडर्ड X300 मॉडल भी कैमरा के मामले में पीछे नहीं है। इसमें 200MP HPB मेन कैमरा के साथ OIS, 50MP Sony LYT-602 टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा यहां भी 50MP का ही होगा।

टेलीफोटो एक्सटेंडर किट का सपोर्ट

Vivo ने एक खास टेलीफोटो एक्सटेंडर किट का भी टीज़र जारी किया है, जिसमें Zeiss 2.35x टेली-कन्वर्टर लेंस शामिल है। यह एक्सेसरी कैमरा ऐप के टेली-कनवर्टर मोड के साथ काम करेगी और NFC सपोर्ट के ज़रिए ऑटोमैटिक एक्टिवेशन की सुविधा देगी।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

दोनों डिवाइसेज़ में 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा, जिसे Pro Imaging VS1 और V3+ इमेजिंग चिप्स के साथ जोड़ा गया है। यह कॉम्बिनेशन फोटोग्राफी और वीडियो प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने में मदद करेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो X300 सीरीज़ Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगी।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version