Vivo X300 के लिए भारत में एक्सक्लूसिव कलर वेरिएंट की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्च

Vivo X300 सीरीज को लेकर भारत में लॉन्च की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह लाइनअप दिसंबर में भारत में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं—Vivo X300 और Vivo X300 Pro, जो MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आते हैं।

भारत के लिए खास रेड कलर वेरिएंट

लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने Vivo X300 का रेड कलर रेंडर शेयर किया है, जिसे भारत के लिए एक्सक्लूसिव बताया जा रहा है। ग्लोबली यह फोन हैलो पिंक और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जबकि चीन में चार अलग-अलग शेड्स में आता है।

टेक ब्लॉगर संजू चौधरी और पारस गुगलानी के अनुसार, यह रेड वेरिएंट सिर्फ Vivo X300 के लिए होगा। Vivo X300 Pro और X300 FE में यह कलर देखने को नहीं मिलेगा।

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo X300 में 6.31-इंच Q10+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 1.07 बिलियन कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 452ppi है, जो विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

फोन को पावर देता है 3nm MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर, जिसके साथ V3+ इमेजिंग चिप और Mali G1-Ultra GPU भी दिया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।

कैमरा और बैटरी

Vivo X300 में Zeiss-tuned ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP पेरिस्कोप लेंस शामिल हैं। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट में दिया गया है।

फोन में 5,360mAh बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अगर यह रेड वेरिएंट भारत में आता है, तो यह Vivo X300 को एक अलग पहचान देगा और उन यूजर्स को आकर्षित करेगा जो डिजाइन और कलर में कुछ नया चाहते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment