UPSI Vacancy New: न्यू वेकेंसी आ गया 60 हजार भर्ती आया हे SI पोस्ट में ओर RTI रिप्ले क्या दिया हे

UPSI Vacancy New: UPSI की वैकेंसी आनी है उप कांस्टेबल की भी देखिए आह पहले ही आपकी नोटिफिकेशन जो है वो योगी जी ने दे चुके है की भाई आपका। तीस हज़ार के आसपास पद जो है वो आपको मिलने वाले हैं। आह जब ये पूरी भर्ती प्रक्रिया जो अभी चल रही है, यानि की साठ हज़ार दो सौ चौवालीस आह इसकी ट्रेनिंग पर बच्चे चले जाएँगे और उसके जस्ट तुरंत बाद ही आपका क्या होना है उन आह अगली वैकेंसी के लिए या फिर आगे के जो रिक्त पद है उनके लिए भरती जो है वो निकाली जाएगी।

काफी टाइम से ये आई नहीं है। ये आपके 6 हज़ार से 7 हज़ार के बीच में तो पक्का होने चाहिए मेरे हिसाब से ठीक है। बात चल रही है वैसे 55 हजार के आसपास की की भाई इतने पद आ सकते है लेकिन काफी टाइम हो गया है यूपीएस को आके आए ठीक है और जैसे की आपने देखा था की कांस्टेबल की बहुत सारी वैकेंसी 60 हज़ार दो सौ चौवालीस वैकेंसी पर आपका भर्ती निकाली गयी थी। तो UPSI में भी आपके पद जो है वो आपको अच्छे खासे देखने को मिलेंगे और जो RTI का रिप्लाई था एक बार वो आप जान लीजिए ठीक है।

RTI Reply

उत्तर उत्तर प्रदेश में जो आपका यहाँ पर आह पुलिस भर्ती के पद है उनके बारे में जानकारी ली गई थी। आह समक्ष पदों की सीधी भर्ती के संबंध में सूचना के अधिकार के अंतर्गत आपने ये सूचना मांगी थी। पनगत प्रकरण में अवगत कराना है की आगामी आपका यहाँ पर जो पुलिस भर्ती है या फिर जो पद है उनकी सीधी भर्ती से संबंधित जो सूचना है वो आपका यथा समय विज्ञापित के माध्यम से या फिर कहीं विज्ञापन के माध्यम से वेबसाइट पर प्रकाशित करी जाएगी। तो वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। आपको बस क्या करना है की आपको रोज दिन में तीन चार बार उप भर्ती बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर चेक करना है।

UPSI Vacancy New

UPSI प्रिपरेशन क्यों शुरू करना हे।

UPSI की भर्ती आनी है constable की भर्ती आनी है। साठ हज़ार दो सौ चौवालीस पदए वो चले गए ठीक है। जिन्होंने अच्छी तैयारी करी थी पहले से तैयारी कर रखी थी उनका हो गया ओके आपको अब एक सीख ये लेनी है की मैं अभी से कन्फर्म है की आपकी बहुत जल्द ये वैकेंसी आने वाली है ठीक है। तो आप अपनी पढ़ाई को अभी से शुरू कर दीजिए ठीक है। तो आपको ध्यान रखना है की मार्च दो हज़ार पच्चीस तक तो नहीं लेकिन हाँ अप्रैल में इसकी घोषणा कर दिया जाएगा।

अप्रैल मई तो इन्होंने जो साठ हज़ार दो सौ चौवालीस वाले उनको ट्रेनिंग पर भेजने की भी बात कही हुई है अगर ये अपनी बात से अपनी बात पर टिके रहे तो तभी आपको इसकी वैकेंसी देखने को मिलेगी।

क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए

  • ग्रेजुएशन complete
  • 21 से 28 वर्ष आयु
  • पुरुष: ऊंचाई 168 सेमी, छाती 28 सेमी
  • महिला: ऊंचाई 150 सेमी
  • दौड़: पुरुष, 4.8 किलोमीटर 28 मिनिट, महिला: 2.4 किलोमीटर 16 मिनिट

UPSI भर्ती सिलेबस

  1. General Hindi
  2. General knowledge
  3. Numerical and Mental Ability Test
  4. Mental/ Intelligence / Reasoning
UPSI Vacancy New

Question Pattern

TopicQuestion
सामान्य हिंदी40 (100 Mark)
कानून/संविधान एवं सामान्य ज्ञान40 (100 Mark)
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण40 (100 Mark)
मानसिक योग्यता परीक्षण/बुद्धि परीक्षण/तर्क परीक्षण40 (100 Mark)

मार्किंग: हर question correct answer मार्क 2.5।
Time: 2 घंटा (120 मिनिट)
फुल मार्क: 400 मार्क

Conclusion

UPSI में जो आरटी का रिप्लाई आया था वो कुछ ऐसा खास रिप्लाई था नहीं बच्चों वो जस्ट ये था की भैया हाँ हमें पता है आपने आरटी डाली है तो बस आप इतना काम करिए की आप डेली दिन में तीन चार बार उप भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाइए चेक कर लीजिए की वहाँ पर कोई विज्ञापन आया है या नहीं आया है बस इतनी ही जानकारी उन्होंने दी है। आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप सब के लिए हम है जब भी ये वैकेंसी आ जाएगी या उप कांस्टेबल की वैकेंसी की कोई भी नोटिस कोई भी इन्फॉर्मेशन आ जाएगी आपको अपडेट कर दिया जाएगा।


  • Meesho IPO Latest: GMP में तेजी, निवेशकों को मिलेगा लाभ या नहीं?
    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (Meesho IPO) 3 दिसंबर को खुला था और आज यानी 5 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। यह निवेशकों के लिए आखिरी मौका है कि वे इस इश्यू में आवेदन कर सकें। खास बात यह है कि ग्रे …

    Read more

  • Kia Syros Base Model: 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI
    भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसी सेगमेंट में Kia ने अपनी नई SUV Syros को पेश किया है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV खरीदना चाहते हैं। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं और …

    Read more

  • RBI MPC Meeting: आज होगा बड़ा फैसला, क्या घटेगा रेपो रेट? गवर्नर जल्द करेंगे घोषणा
    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक बुधवार से शुरू हुई थी और आज शुक्रवार को इसके फैसले सामने आएंगे। निवेशकों, बैंकों और आम लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या आरबीआई रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करेगा या …

    Read more

  • Jio VIP नंबर खरीदना हुआ आसान, जानें ऑनलाइन प्रोसेस
    मोबाइल नंबर अब सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है। कई लोग चाहते हैं कि उनका नंबर याद रखने में आसान हो या उसमें कोई खास पैटर्न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपनी Choice Number सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन …

    Read more

  • CES 2026 से पहले Samsung का प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’, जानें पूरी जानकारी
    टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल की सबसे बड़ी शुरुआत CES (Consumer Electronics Show) से होती है। लेकिन इस बार CES 2026 से पहले ही Samsung अपने यूजर्स को एक खास झलक दिखाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना एनुअल प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’ 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे …

    Read more

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment