UDID Card Apply & Benefits: दोस्तों UDID Card क्या है और UDID Card कैसे आप बना सकते हैं ऑनलाइन, कार्ड से आपको क्या बेनिफिट मिलेगा कौन से लोग UDID Card बना सकते हैं सबको दोस्तों पूरी जानकारी आपको मैं दूंगा।
UDID Card कैसे बनेगा फुल प्रोसेस
UDID Card बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में कोई भी एक ब्राउजर को ओपन करना है और यहां पर टाइप करना है UDID और सर्च कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपके सामने पहला linkआ जाएगा UDID का तो इसी लिंक के ऊपर click कर देना है।

Apply करने के लिए यहां पर दिया है Apply Now इसी के ऊपर आपको click कर देना है। इसपे click करने के बाद दोस्तों यहां पर आपके सामने जो Process है UDID Card बनाने का वो यहां पर आ जाता है पूरा स्टेप यहां पर बताया जाता है ।
ठीक है तो यहां पर दोस्तों आपको क्या करना है सबसे पहले नीचे चले आना है चेक बॉक्स पर click करना है उसके बाद submit वाले बटन पर click कर देना है। जैसे दोस्तों आप submit करते हैं अब यहां पर “Apply For UDID Card” का आ जाता है तो अगर आप पहली बार UDID Card apply कर रहे हैं तो ऐसे में दोस्तों आपको सबसे ऊपर वाला जो option दिया है इसे select करना है जिसके बाद नीचे आना है और submit वाले बटन पर click कर देना है।
Registration From Fillup
जैसे आप इसे submit करेंगे आपके सामने जो registration फॉर्म है ये ओपन हो जाता है इसी फॉर्म को दोस्तों आपको भरना है UDID Card बनाने के लिए ठीक है तो स्टेप बी स्टेप मैं आपको बता देता हूं ।
- Full Name (आपका फुल नेम )
- Mobile Number ( फोन नंबर )
- Email ID
- Date of birth
- Gender
- Guardian Name ( father/ mother: name)
- Photo & Signature (upload)
Proof Of Identity
जिसके बाद यहां पर Proof Of Identity कार्ड अब आपको अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यहां पर येस कर देना है जिसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर यहां पर टाइप करना है। और यहां पर चेक बॉक्स पे आपको क्लिक करके कंसेंट दे देना है ठीक है जिसके बाद Identity प्रूफ आता है तो यहां पर आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट करना है और अपना जो आधार कार्ड है उसे दोस्तों यहां पर अपलोड करना है ।
Address of Identity Card
जिसके बाद नीचे आएंगे और यहां पर आपको अपना address देना है तो यहां पर सबसे पहले आप अपना जो address है उसे टाइप करेंगे full address जिसके बाद यहां पर आपको अपना state सेलेक्ट कर लेना है। अपना district सेलेक्ट कर लेना है। जिसके बाद यहाँ पर सिटी सब district सेलेक्ट करेंगे यहाँ पर विलेज या फिर ब्लॉक सेलेक्ट करेंगे यहाँ पर आपको अपना पिन कोड टाइप कर देना है।
Disability Details
Disability Details आपको देना है, जो Disability आपके अंदर है, तो यहां पर Disability टाइप सेलेक्ट करेंगे किस टाइप का दोस्तों आपके अंदर Disability है। यहाँ पर कई ऑप्शन दिया है तो आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करेंगे।
जिसके बाद यहाँ पर ये Disability आपको क्यों हुआ Disability हुआ या फिर कोई डिजीज है इंफेक्शन हुआ मेडिसिन की वजह से हुआ वो आप यहाँ पर एक सेलेक्ट कर सकते हैं ।
जिसके बाद डिसेबिलिटी कब हुआ ये अगर बर्थ से है जन्म से है तो येस करेंगे नहीं तो आप इसे नो करेंगे ।
Hospital Details
Hospital अब यहाँ पर Hospital का डिटेल देना है जहाँ पर आपका इलाज चल रहा है। तो सबसे पहले यहाँ पर Hospital नेम आपको सेलेक्ट कर लेना है जिस भी Hospital में आपका इलाज चल रहा है और ये जो कैप्शन कोड है इसे देख कर के आपको यहाँ पर टाइप करना है। जिसके बाद यहाँ पर चेक बॉक्स पे आपको क्लिक करके कंसेंट देना है और यहाँ पर submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
UID Card Complete
जिसके बाद दोस्तों आपका उडीद कार्ड के लिए एप्लाई हो जाएगा तो इसी प्रकार से आप अपना जो उडी इद कार्ड है उसे यहां से एप्लाई करके गवर्नमेंट के पोर्टल से बना सकते हैं।
UID Card Benifits
एक बार दोस्तों आपका उडी इद कार्ड बन जाएगा तो आपको यहां पर किस तरह के बेनिफिट मिलेंगे वो बताया गया है। उडीद कार्ड दोस्तों उन लोगों का बनता है जिनके अंदर किसी भी प्रकार का डिसेबिलिटी होता है ठीक है। तो अगर आप अपना उडीद कार्ड बना लेते हैं तो ऐसे में दोस्तों जो दिव्यांग पेंशन है उसका आप यहाँ पर लाभ ले सकते हैं जो की आपको प्रति माह 1500 दिए जाते हैं।

इसके अलावा भी जो है आपको अलग अलग तरीके के बेनिफिट दिए जाते हैं। जो की आप यहाँ पर स्क्रीन पर देख ही रहे होंगे यहाँ पर काफी सारी चीज़ें बताया गया है।
Conclusion
तो इसी प्रकार से दोस्तों उडी इद कार्ड से आप जो है सरकार की तरफ से कई बेनिफिट ले सकते हैं और आने वाले समय में भी दोस्तों उडी इद कार्ड वालों के लिए अलग-अलग तरह के जो है स्कीम आते रहते हैं जिसका आप लाभ ले पाएंगे।