Site icon sanvaadwala

Toyota Camry के 360 डिग्री कैमरा सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत, 2,257 गाड़ियां वापस बुलाई गईं

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Toyota ने अपनी नई जनरेशन Camry के लिए भारत में रिकॉल जारी किया है। यह फैसला 360 डिग्री कैमरा सिस्टम में आई एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के चलते लिया गया है। कंपनी ने बताया कि इस तकनीकी समस्या से कुल 2,257 यूनिट्स प्रभावित हुई हैं, जिन्हें सर्विस के लिए वापस बुलाया जा रहा है।

क्या है तकनीकी दिक्कत?

Camry में दिया गया पैनोरमिक व्यू मॉनिटर (PMV) सिस्टम पार्किंग के दौरान 360 डिग्री कैमरा व्यू दिखाता है। लेकिन कुछ यूनिट्स में सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण पार्किंग असिस्ट ECU ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसका असर रिवर्स पार्किंग के समय स्क्रीन पर दिखाई देने वाली इमेज पर पड़ता है—कभी स्क्रीन फ्रीज हो जाती है, तो कभी इग्निशन ऑन/ऑफ करने पर कैमरा व्यू गायब हो जाता है।

रिकॉल का उद्देश्य

Toyota का कहना है कि यह रिकॉल एक प्रिवेंटिव कदम है ताकि प्रभावित यूनिट्स में सॉफ्टवेयर अपडेट करके इस समस्या को दूर किया जा सके। कंपनी ने सर्विस सेंटरों को निर्देश दिए हैं कि वे इन यूनिट्स की जांच करें और जरूरत पड़ने पर ECU को अपडेट करें।

2025 Toyota Camry: इंजन और कीमत

नई Camry में 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो Toyota के फिफ्थ जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम (THS 5) के साथ मिलकर 230 हॉर्सपावर का आउटपुट देता है। इसकी ARAI प्रमाणित माइलेज 25.49 किमी/लीटर है। भारत में इसकी कीमत ₹47.48 लाख से ₹47.62 लाख के बीच है।

वेरिएंट और मुकाबला

Camry दो वेरिएंट्स—Elegant और Sprint Edition—में आती है। Sprint एडिशन में कुछ अतिरिक्त डिजाइन और फीचर अपडेट्स दिए गए हैं। यह लग्जरी सेडान सेगमेंट में Audi A4, Mercedes C-Class और BMW 3 Series LWB जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

Note: अगर आपने हाल ही में Toyota Camry खरीदी है, तो कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर रिकॉल स्टेटस जरूर चेक करें।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version