Site icon sanvaadwala

किसानों के लिए सिर्फ PM Kisan Yojana ही नहीं, ये योजनाएं भी दे रही हैं आर्थिक सहारा

नई दिल्ली। देश के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत हर साल ₹6,000 की सहायता तो पा ही रहे हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई सरकारी योजनाएं हैं जो खेती-किसानी से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं। जानकारी की कमी के कारण कई किसान इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते।

अगर आप खेती करते हैं या कृषि से जुड़ी गतिविधियों में हैं, तो इन योजनाओं के बारे में जानना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

1. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY)

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद ₹3,000 मासिक पेंशन मिलती है। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र में हर महीने ₹55 से ₹200 तक योगदान देना होता है।

2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान की भरपाई के लिए बीमा सुरक्षा देती है। बुवाई से कटाई तक की अवधि में फसल को कवर किया जाता है।

3. इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम (ISS)

इस स्कीम के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन 7% ब्याज दर पर मिलता है। समय पर भुगतान करने पर 3% की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।

4. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF)

इस योजना के तहत किसानों को भंडारण, प्रोसेसिंग और अन्य कृषि अवसंरचना के लिए 3% ब्याज सबवेंशन और क्रेडिट गारंटी के साथ लोन मिलता है।

5. किसान उत्पादक संगठन (FPO) योजना

सरकार 10,000 नए FPO बनाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है। हर FPO को ₹18 लाख तक की सहायता और किसानों को ₹2,000 तक की इक्विटी ग्रांट मिल सकती है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version