Site icon sanvaadwala

सिर्फ 5 दिन में जबरदस्त उछाल: इन 5 शेयरों ने दिए 91% तक रिटर्न, निवेशकों को मिला बड़ा फायदा

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नीचे बंद हुए, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे रहे जिन्होंने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न (High Return Shares) दिया।

इनमें से पांच स्टॉक्स ने सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशन्स में 45% से लेकर 91% तक की तेजी दिखाई। आइए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में और किसने कितना रिटर्न दिया।

Groarc Industries

ग्रोआर्क इंडस्ट्रीज का शेयर 6.44 रुपये से बढ़कर 12.30 रुपये पर पहुंच गया। यानी कुल 90.99% की तेजी। कंपनी की मार्केट कैप अभी करीब 25 करोड़ रुपये है।

A-1

ए-1 का शेयर 1053.10 रुपये से 1838.90 रुपये तक गया। इस दौरान निवेशकों को 74.62% का रिटर्न मिला। कंपनी की मार्केट वैल्यू 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Telecanor Global

टेलीकैनोर ग्लोबल का शेयर 9.69 रुपये से बढ़कर 15.29 रुपये पर पहुंचा। यानी 57.79% की बढ़त। यह कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में ब्लॉकचेन और पेमेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देती है।

Chandni Machines

चांदनी मशीन्स के शेयर ने 46.68% का रिटर्न दिया। इसका भाव 56.17 रुपये से बढ़कर 82.39 रुपये हो गया। कंपनी इस्तेमाल की हुई मशीनों और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट्स के इंपोर्ट का काम करती है।

Mish Designs

मिश डिजाइंस का शेयर 46.25 रुपये से बढ़कर 67.39 रुपये पर पहुंचा। यानी 45.71% का रिटर्न। यह कंपनी फैशन और टेक्नोलॉजी से जुड़े इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर काम करती है।

अगर आप भी शॉर्ट टर्म में निवेश की सोच रहे हैं, तो इन कंपनियों के ट्रेंड्स पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, निवेश से पहले रिस्क फैक्टर और कंपनी की फंडामेंटल स्थिति जरूर जांचें।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version