बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।अगर आपने पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds Return) में थोड़ा रिस्क लेकर निवेश किया है, तो अब उसका अच्छा रिटर्न मिल रहा होगा। खासतौर पर कुछ हाई-रिस्क स्कीम्स ने 2025 के अंत तक निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।
इन फंड्स ने अलग-अलग सेक्टर में निवेश करके मार्केट की तेजी का फायदा उठाया है। हालांकि इनमें उतार-चढ़ाव ज्यादा रहा, लेकिन जिन्होंने धैर्य रखा, उन्हें अच्छा रिटर्न मिला।
यहां हम बात कर रहे हैं उन 5 म्यूचुअल फंड्स की, जिन्होंने बीते 5 सालों में मजबूत CAGR दिया है:
- Invesco India PSU Equity Fund: सरकारी कंपनियों में निवेश करने वाला यह फंड 30.59% का रिटर्न दे चुका है। इसकी टॉप होल्डिंग्स में BEL, SBI और BPCL शामिल हैं।
- Bandhan Small Cap Fund: स्मॉल कैप कंपनियों पर फोकस करने वाला यह फंड 36.09% CAGR के साथ आगे रहा है। इसमें शोभा, REC और L&T Foods जैसी कंपनियां शामिल हैं।
- Motilal Oswal Midcap Fund: मिडकैप सेगमेंट में निवेश करने वाला यह फंड IT, रिटेल और इलेक्ट्रिकल सेक्टर में ज्यादा एक्टिव रहा है। इसका रिटर्न 30% के आसपास रहा है।
- Nippon India Power & Infra Fund: पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस करने वाला यह फंड 32.34% CAGR दे चुका है।
- ICICI Pru Infrastructure Fund: इंफ्रास्ट्रक्चर थीम पर आधारित यह फंड 35.45% का रिटर्न दे चुका है।
अगर आप 2026 के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं, तो इन फंड्स की परफॉर्मेंस पर जरूर नजर डालें।

