Site icon sanvaadwala

This Gaming Laptop Under 60000 Beats 1Lakh Model – Real Test Inside!

Laptop Under 60000 Beats 1Lakh Model:क्या आपको पता है सेल का डेट क्यों चेंज हुआ? और इस सेल में कौन सा लॉकडाउन आपके लिए अच्छा रहेगा? देखो यह जो BBD Sale And Great Indian Festival Sale वो आने वाला था 15th September को but इंडिया का जो न्यू GST changes आया है वो एप्लीकेबल होगा 20th September को। तो इसीलिए सेल जो आएगा वो 22 September को आएगा। 22 में जो Membership ले रखे हैं उनके लिए start होगा और जो membership नहीं ले रखे हैं उनके लिए 23 September से start हो जाएगा। देखो ये जो लैपटॉप का प्राइस हमको इस Sale के अंदर मिलेगा वो narmal day में मिलना भाई impossible है क्योंकि सारे brand के पास जो stock एंड old generation का लैपटॉप होता है वो डाल देते हैं इस sale के अंदर। बट इसके अंदर अच्छा लैपटॉप भी है जो मैं आपको अब बताने वाला हूं।

तो उससे पहले मैं आपको एक secret बात बता देता हूं। brand यही नहीं चाहेगा कि आप इस बात को जानो। वो है अगर आज की date में आप लैपटॉप का price चेक करते हो फिर यह आपको increase हुआ मिलेगा ताकि sale के टाइम में brand से ज्यादा discount दिखा सकते हैं। तो यह था ब्रांड्स का trick जो आपको ध्यान में रखना है। तो आप उनका शिकार ना हो तो इसलिए तो हम है।

तो इस Articel के अंदर मैं आपको top 3 लैपटॉप बताऊंगा जो इस sale के अंदर आप buy कर सकते हो और अच्छा discount के साथ आएगा।

पहला लैपटॉप है DEL का G15 लैपटॉप।

price
इस लैपटॉप का जो करंट सेलिंग प्राइस है वो अराउंड ₹75,000 बट इस सेल के अंदर जो एक्सपेक्ट प्राइस रहेगा अराउंड ₹61,000।
processor
इसमें Intel i5 का 13 जनरेशन प्रोसेसर मिलेगा 13,450 HX इन 10 कोर एंड 16 थ्रेड्स। एंड देखो HX सीरीज का जो प्रोसेसर होता है वह सबसे पावरफुल होता है एज कंपेयर टू UP एंड H सीरीज। एंड इस लैपटॉप के अंदर हमको RDX 350 ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा 6GB रैम एंड TGB 95 W 16GB रैम है DDR5 इन ड्यूल चैनल 4800 मेगाHz वाली एंड 512 GB की Zen4 SSD (exp), एंड connectivity की बात करें Wi-Fi 6 एंड BT 5.2 वर्शन मिलेगा।

एंड उसके साथ मिलेगा MS Office 2021 वर्शन जो लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ इस लैपटॉप के अंदर रहेगा।

disply
Then Disply 15.6 इंच की FHD इन 16:9 AS के साथ 1920*1080p resolution के साथ 120HZ के साथ आपको मिलेगा 291 Nits का ब्राइटलेस जो हमने test किया है और Colour Gamut भी हमको बेसिक सा ही मिलता है। तो चलो बेंचम बैकिंग स्कोर चेक कर लेते हैं।

Game Test
बेंचबिंग स्कोर देख लिया तो चलो गेमिंग टेस्ट कर लेते हैं। सबसे पहला गेम है valorent। इसमें आराम से 320 से 340 fpएस मिल जाता है। मैं इस गेम में एवरेज एफपीएस को भी ऑन किया हूं। जो रिजल्ट आ रहा है आप देख सकते हो।

नेक्स्ट है CS2। इसमें सेटिंग को वेरी हाई पे रखा था। आराम से 100 fps मिल जाता है। आप सब देख सकते हो। तो मैं बेसिकली टू गेम टेस्ट किया था। जो एफपीएस मिल रहा है आपके सामने आप देख सकते हो

Battery
56 वाट बैटरी दिया है बट इसमें HX प्रोसेसर भी है ज्यादा पावर drop करेगा तो इस लैपटॉप के अंदर आपको बैटरी सेवर ऑन करने के बाद भी इसमें एक्सपेक्टेड बैटरी backup कवर 2-3HR आवर बैटरी के साथ आपको मिल जाएगा 240 वाट का अडॉप अप्टर तो आप इस सेल के अंदर इस गेमिंग लैपटॉप को बाय कर सकते हो

तो सेकंड लैपटॉप है ASUS TUF GAMING A15

Price

इस लैपटॉप का करंट सेलिंग प्राइस है ₹64000 बट सेल के अंदर एक्स एक्सपेक्टेड प्राइस है अराउंड 58,000।
processor
इसमें Ryzon 7 का 7435HS का प्रोसेसर दिया गया है इन 80 कोर एंड 16 थ्रेड्स। 16GB DDR 5 RAM है इन single चैनल 4800MHZ का। इसको आप expend कर सकते हो 32GB तक। एंड उसके साथ मिल जाएगा 512 GB की Zen4 SSD (exp)। और जो Graphic card है वो आपको RDX 3050 मिलेगा इन 4GGVRam, TGB 75W एंड connectivity में Wi-Fi 6 एंड BT 5.2 ।

तो चलो इस लैपटॉप का बेंच मार्किंग स्कोर देख लेते हैं। ।
display
देन डिस्प्ले 15.6 इंच की FHD,IPS,AG डिस्प्ले है 16:9 का एंड उसके साथ मिल जाएगा आपको 140HzRR। हम इस लैपटॉप के अंदर कलर गेम भी टेस्ट किया था। बेसिक सा मिला आप देख सकते हो। बट ब्राइटनेस अच्छा दिया गया है 300 निट्स का।
gaming test
इस लैपटॉप में हमने पहला गेम टेस्ट किया था valorent। इसमें 250 से 260fps आराम से मिल जाता है। 1080p हाई सेटिंग पे।
उसके बाद हमने टेस्ट किया था CS2। इस गेम को भी हम हाई सेटिंग में रखे थे। इसमें 140 से 150 fps मिल जाता है।
battery
आप देख सकते हो 45 वाट का बैटरी मिलता है। आप इस लैपटॉप में 2 से 3 hr का बैकअप expect कर सकते हो। तो इस गेमिंग लैपटॉप भी आप इस सेल के अंदर बाय कर सकते हो।

Lenovo Loq


एंड लास्ट लैपटॉप है Lenovo का LOQ। इस लैपटॉप का करंट सेलिंग प्राइस है 68,000 बट सेल के अंदर एक्सपेक्ट प्राइस अराउंड ₹61,000।
processor
इसमें Ryzen 5 का 7000 सीरीज वाला प्रोसेसर मिलेगा 7235HS, एंड 24GB का DDR5 वाली RAM है 4800MHZ का। उसके साथ मिलेगा 512 GB की Zen4 SSD दैट इज आल्सो एक्सपेंडेड। तो इस लैपटॉप के अंदर मैं जितने भी बेंच मार्किंग स्कोर टेस्ट किया था वो सारे आपके डिस्प्ले में शो हो रहा है।

ग्राफिक कार्ड इस लैपटॉप के अंदर आपको मिलेगा RDX 3050 और TGB 75 W ।
display
इसमें 15.6 इंच की FHD,IPS वाली दे रखा है 144 एच रिपेयर रेट के साथ 100% srgb के साथ आपको मिल जाएगा 300 nits का ब्राइटलेस देखो जिस लैपटॉप के अंदर 100% एसआरजी होता है उस लैपटॉप का डिस्प्ले बहुत अच्छा होता है तो अगर आप कलर गेटिंग एंड एडिटिंग के ऊपर काम करते तो इस लैपटॉप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।
battery
60WHR बैटरी के साथ आपको मिल जाएगा 170W अडॉप्टर। इस लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। तो यह कि बेस्ट गेमिंग लैपटॉप हो गया जो आप इस सेल के अंदर बाय कर सकते हो।

conclusion
तो ये था टॉप थ्री बेस्ट गेमिंग लैपटॉप अंडर ₹60,000। तो अगर मैं जो थ्री गेमिंग लैपटॉप बताया अगर आपको कोई क्फ्यूजन रहता है डिस्प्ले को लेकर, प्रोसेसर को लेकर नहीं तो एनी क्फ्यूजन रहता है तो आपको क्या करना है? कमेंट करना है। मेरी गारंटी है आपको रिप्लाई मिल जाएगी।



Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version