Site icon sanvaadwala

आज के शेयर बाजार की चाल: रिलायंस पावर से NBCC तक इन स्टॉक्स पर हो सकता है फोकस

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रहने की उम्मीद है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट दिखी है, लेकिन भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदें और ग्लोबल रेट-कट की संभावनाएं बाजार को सपोर्ट दे रही हैं। बुधवार को आई तेजी के बाद निवेशकों की नजर अब उन शेयरों पर है जिनमें आज हलचल देखने को मिल सकती है।

किन शेयरों पर रहेगा फोकस?

सबसे पहले बात NBCC की करें तो कंपनी को नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से ₹2,966 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इससे शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट संभव है।

जयप्रकाश एसोसिएट्स भी चर्चा में है। कंपनी के क्रेडिटर्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है, जिससे CIRP से जुड़े अपडेट्स पर निवेशकों की नजर रहेगी।

रिलायंस पावर ने अपने बोर्ड में बदलाव की घोषणा की है। कंपनी अब एक नया बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट बनाएगी, जिससे गवर्नेंस और ऑपरेशनल स्ट्रक्चर में सुधार की उम्मीद है।

इसके अलावा JK Tyre, CG Power, Godawari Power, Mahindra Holidays, Medi Assist और SpiceJet जैसे शेयरों में भी खबरों के चलते हलचल संभव है। Medi Assist ने साइबर सिक्योरिटी घटना की जानकारी दी है, जबकि SpiceJet ने शेयर अलॉटमेंट की घोषणा की है।

NTPC Green Energy ने सिंगरेनी कोलियरीज के साथ रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए MoU साइन किया है, जिससे एनर्जी सेक्टर में भी मूवमेंट देखने को मिल सकता है।

बाजार की दिशा क्या कहती है?

एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर ग्लोबल संकेत पॉजिटिव बने रहते हैं और ट्रेड डील को लेकर स्पष्टता आती है, तो बाजार अपनी तेजी बनाए रख सकता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version