बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 593 अंक टूटकर 84,404 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 176 अंक गिरकर 25,878 पर आ गया।
इस गिरावट की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी रही, जिसमें उन्होंने दिसंबर में रेट कट को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया। इससे निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ गई।
गिफ्ट निफ्टी से क्या संकेत मिले?
गिफ्ट निफ्टी के रुझान सपाट से हल्की तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। इसमें 46.5 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 26,069 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि बाजार की शुरुआत थोड़ी स्थिर या हल्की तेजी के साथ हो सकती है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही। डॉव जोन्स 0.23%, एसएंडपी 500 0.99% और नैस्डैक 1.57% गिरकर बंद हुए। मेटा और माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में गिरावट आई, जिसकी वजह एआई पर बढ़ते खर्च को लेकर चिंता रही।
एशियाई बाजारों में तेजी
वहीं एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 1% और कोरिया का कोस्पी 0.8% ऊपर रहा। अमेज़न और एप्पल के मजबूत नतीजों ने निवेशकों की धारणा को थोड़ा बेहतर किया है।
निवेशकों की चाल
FII ने 30 अक्टूबर को ₹3,150 करोड़ की बिकवाली की, जबकि DII ने ₹2,577 करोड़ की खरीदारी की।
आज के कारोबार में बाजार की दिशा ग्लोबल संकेतों और निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर करेगी। शुरुआती घंटे में हलचल बनी रह सकती है।

