Site icon sanvaadwala

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में हलचल कम, बाजार की सुस्त ओपनिंग संभव; Tata Steel और IRCTC पर रहेगी नजर

बुधवार 12 नवंबर को शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी सुस्त रह सकती है। सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी में 2 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 25,954.50 पर ट्रेड कर रहा था। बीते तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन आज की ओपनिंग सपाट रहने की संभावना जताई जा रही है।

हालांकि टेक्निकल संकेतक अब भी पॉजिटिव हैं। विश्लेषकों का मानना है कि आईटी, ऑटो, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में खरीदारी का रुझान बना रह सकता है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है।

किन शेयरों पर रहेगी नजर?

आज कई बड़ी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे पेश करेंगी। इनमें Hero MotoCorp, Eicher Motors, Voltas, Apollo Tyres, Jubilant FoodWorks, Muthoot Finance, Page Industries और TVS Supply Chain Solutions जैसे नाम शामिल हैं।

कुछ कंपनियों ने अपने नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं:

अन्य अपडेट

आज के कारोबारी सत्र में बाजार की चाल काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों और सेक्टर आधारित मूवमेंट पर निर्भर करेगी। निवेशकों की नजर खासतौर पर Tata Steel, IRCTC, Hero MotoCorp और Voltas जैसे शेयरों पर रहेगी।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version