Site icon sanvaadwala

आज शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत के संकेत, Vi, Gujarat Gas और Tata Power जैसे शेयर रहेंगे फोकस में

मंगलवार 11 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत हो सकती है। सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी में 52.5 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 25,718 पर ट्रेड कर रहा था। ग्लोबल मार्केट्स से मिले अच्छे संकेत, एफआईआई की वापसी और अमेरिका में शटडाउन की चिंता कम होने से निवेशकों का मूड बेहतर दिख रहा है।

बाजार की ओपनिंग कैसी रह सकती है?

एनालिस्ट्स का मानना है कि निफ्टी अगर 25,550 के ऊपर बना रहता है तो इसमें आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स में आईटी, फार्मा और मेटल शेयरों में खरीदारी के चलते पॉजिटिव ट्रेंड बना रह सकता है। सोमवार को भी बाजार ने तीन दिन की गिरावट के बाद रिकवरी दिखाई थी।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर?

सेक्टर वाइज मूवमेंट

आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी का रुझान बना हुआ है। Infosys और HCL Tech जैसे स्टॉक्स ने सोमवार को अच्छी तेजी दिखाई थी। वहीं, मेटल और पावर सेक्टर में भी निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version