Share Market Opening: कैसी रह सकती है शुरुआत? Tata Motors PV, Airtel, Maruti और Titan जैसे स्टॉक्स पर रहेगी नजर

हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार (Share Market Opening) के लिए थोड़ी सुस्त हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी में सुबह हल्की गिरावट देखी गई है, जो संकेत देता है कि निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपना सकते हैं।

सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी करीब 45 अंक नीचे 25,855 पर ट्रेड कर रहा था। पिछले हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा—कभी तेजी तो कभी मुनाफावसूली। इस हफ्ते निवेशकों की नजर ग्लोबल संकेतों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली नीति पर रहेगी।

किन शेयरों पर रहेगी नजर?

आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें भारती एयरटेल, टाइटन, टाटा कंज्यूमर, पावर ग्रिड, अंबुजा सीमेंट्स, अजंता फार्मा, जेके पेपर और वॉकहार्ट शामिल हैं। इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा कुछ कंपनियों के नतीजे पहले ही सामने आ चुके हैं:

  • BPCL का मुनाफा 169% बढ़कर ₹6,191 करोड़ पहुंचा है।
  • Bank of Baroda का प्रॉफिट 8% घटकर ₹4,809 करोड़ रहा।
  • Tata Chemicals का मुनाफा 60% गिरकर ₹77 करोड़ पर आ गया।
  • Godrej Consumer और Maruti Suzuki के नतीजे मिले-जुले रहे।

ऑटो सेक्टर में हलचल

मारुति सुजुकी की अक्टूबर बिक्री 7% बढ़कर 2.2 लाख यूनिट रही, जबकि हुंडई ने क्रेटा और वेन्यू की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 27% की बढ़त देखी गई।

इन आंकड़ों को देखते हुए ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स—Maruti, Tata Motors PV और Hyundai—पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है।

अन्य अपडेट्स

  • Titagarh Rail को मुंबई मेट्रो से ₹2,481 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
  • RailTel और NCC को भी नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं।
  • NTPC Green Energy ने CtrlS Datacenters के साथ MoU साइन किया है।
  • Hindustan Unilever को इनकम टैक्स विभाग से ₹1,986 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है।

इन सभी अपडेट्स को देखते हुए बाजार की चाल आज मिलीजुली रह सकती है। निवेशक चुनिंदा स्टॉक्स में एक्टिव रह सकते हैं, खासकर उन कंपनियों में जिनके नतीजे या बिजनेस अपडेट्स सामने आए हैं।

अगर आप ट्रेडिंग की सोच रहे हैं, तो Tata Motors PV, Airtel, Maruti, Titan और BPCL जैसे स्टॉक्स पर नजर बनाए रखें।

टिप: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म नजरिया और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर फोकस करना बेहतर हो सकता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment