RTE Admission Open Free: राजस्थान RTE के प्राइवेट स्कूल में एडमिशन फ्री में होने केलिए 25 मार्च में शुरू हो कर 7 अप्रैल तक चलेगा। RTE राजस्थान में फ्री एडमिशन केलिए आवेदन प्रक्रिया का रेशुदुले जारी हो चुका हे न्यू सिलेक्शन 2025- 26. नर्सरी और पहली क्लास में जाने केलिए ऑनलाइन प्रक्रिया 25 मार्च से 7 अप्रैल तक रखा गया हे।
एडमिशन कैसे करे
RTE Admission Open 2025: ऑनलाइन एडमिशन केलिए आप RTE ऑफिशल पोर्टल जा कर प्रोफाइल को अपडेट करना होगा, जो भी बचा का नाम, डेट ऑफ बर्थ और कुछ इनफॉर्मेशन देने को बोलेगा उसे फिल करके अपडेट कर देना हे।

उसके बाद आपको 25 मार्च से 7 अप्रैल डेट तक आवेदन कर सकते हो। इस स्टूडेंट सलेक्ट प्रक्रिया 9 अप्रैल से स्टार्ट होगा सलेक्ट के बाद स्टूडेंट को 15 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करना होगा।
सलेक्ट प्रोसेस क्या हे
RTE Admission Open 2025: स्कूल को जाने केलिए बचे का आयु 31 जुलाई 2025 तक निधारित किया जाएगा। यानि कि बच्चे का आयु निर्धारित आयु में होने चाहिए। नर्सरी केलिए बचे का आयु 3 से 4 वर्ष ओर पहेली क्लास में जाने केलिए 6 से 7 साल होने चाहिए बचे को।
बचे का फ्री एडमिशन होने केलिए parents का ईयर सैलरी 2 लाख 50 हजार से कम होने चाहिए। बचे का सलेक्ट प्रक्रिया 9 से 21 अप्रैल तक किया जाएगा। इस केलिए parents को बचे का फ्रॉम को लेकर नजदीक केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
किस डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- आया प्रमाण पत्र
- विशेष क्लास का प्रमाण पत्र
स्टूडेंट सिलेक्शन
फर्स्ट स्टूडेंट को सिलेक्शन किया जाएगा और जिसको सलेक्ट नहीं किया गया हे ओ फर से अप्लाई कर सकते हे 16 जुलाई तक, जोकि हे दूसरा सूची। सलेक्ट होने के बाद 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकते हो। लास्ट एडमिशन 31 अगस्त तक स्टूडेंट का प्रवेश प्रक्रिया करने केलिए जारी की गई हे।
25 मार्च से शुरू होगा आवेदन
आशीष मोदी का कहना हे RTI के तहत 2025 से 26 तक फ्री में जाने केलिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च में शुरू किया जाएगा।