RRB प्रयागराज भर्ती 2025: जूनियर इंजीनियर के 162 पद, रेलवे में कुल 2,569 वैकेंसी पर आवेदन शुरू

नई दिल्ली। रेलवे जूनियर इंजीनियर वैकेंसी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है। RRB प्रयागराज भर्ती 2025 के तहत CEN 05/2025 Notification जारी किया गया है, जिसमें उत्तर रेलवे भर्ती 2025 के लिए 162 JE पद शामिल हैं। देशभर में कुल 2,569 पदों पर रेलवे में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इस भर्ती में रेलवे इंजीनियरिंग जॉब्स के तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नलिंग और आईटी ब्रांच के पद शामिल हैं। RRB Apply 2025 के लिए आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 30 नवंबर है।

RRB JE Online Form कैसे भरें?

उम्मीदवार rrbapply.gov.in या rrbpryj.gov.in पर जाकर RRB JE Online Form भर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए ₹500 और आरक्षित वर्गों के लिए ₹250 आवेदन शुल्क निर्धारित है।

रेलवे भर्ती योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है।

RRB CBT परीक्षा पैटर्न

भर्ती प्रक्रिया RRB CBT परीक्षा पैटर्न के अनुसार दो चरणों में होगी। पहले चरण में 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें मैथ्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और साइंस से सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में तकनीकी विषयों की परीक्षा होगी।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment