RRB ALP Recruitment New Post: दोस्तों बड़ी खुशखबरी है आप सभी ITI, Diploma, Graduate के लिए। अगर आपका सपना है रेलवे लोको पायलट बनने का यानी आपका सपना है वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के अगर आप एक Female Candidate है, अगर आप Candidate है और आपका एक सपना पाल रखे काश मैं RRB ALP बन पाता तो आप सभी Candidate के लिए गुड न्यूज है क्योंकि एएलपी 2025 की vacancy आ चुकी है।
अच्छी post है 9,917 करीब 10 हज़ार vacancies रिलीज की गई है और ये vacancy बढ़ेगी approximately बढ़ के 15 हज़ार प्लस हो जाएगी। क्योंकि 2024 के अनुसार चाहे RRB ALP की हो, technician की हो सारी वैकेंसी increase हुई है।
10 हज़ार करीब vacancy आयी हुई है। RRB ALP भर्ती में बहुत बड़ा change किया गया है। कई सारी चीज़ें यहाँ पर चेंज होगी। बदलाव क्या हुआ है, हम इस पर discus करेंगे।
Changes क्या हुआ हे भर्ती में
2025 भर्ती में। अगर आपने RRB ALP भर्ती 2025 की नोटिस नहीं देखा है तो पहले ये देख लो।

29 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2-025 की employment news paper में public हो जाएगी। जिसका online फॉर्म आप 10 अप्रैल 2025 से apply कर सकते हैं। यानी कि फॉर्म आपकी start हो जाएगी 10 अप्रैल से। बहुत जल्द आपकी online from फिल उप होंगे और exam process में इस बार डिले नहीं होने वाला है।
सबसे बड़ा change यहाँ पर ये हुआ है आपका age में। पहले देखो आपका जो 2024 में recruitment निकाली गई थी ALP की उसमें जो age limit थी 18 से 33 साल के कैंडिडेट apply कर सकते थे। लेकिन इस बार आगे आपको दिखाई दे रहा है। 18 से 30 साल के कैंडिडेट apply यहाँ पे कर सकते हैं। तो ये बड़ा change है आगे में बदलाव।
बदलाव कैसे हुआ
2024 में जो recruitment आई थी 18 से 33 साल, वो एक्चुअली में 18 से 30 साल ही थी official notification। बाद में उसको corona जारी करके तीन साल दिया था covid19 के कारण। जी हाँ covid 19 pandemic के कारण 3 साल Student के लिए बढ़ाया गया। लेकिन इस बार यही 3 साल हट चुका है, अब 18 से 30 ही चलेगा। जो कि एक जुलाई 2025 को count की जाएगी।
कौनसा Trade Apply कर सकते हे
देखिए ALP की जो vacancy है safety category के अंदर में आता है। Railway का safety standard के लिए। तो उसमें only Engineering trade के apply कर सकते हैं। अगर आप एक Engineering trade से belong करते हैं तो आप बिल्कुल eligible है apply करने के लिए। Non-Engineering वाले यहां पर apply नहीं कर सकते।
अब Engineering में भी सभी trade eligible नहीं है। कुछ ही trade apply कर सकते हैं। अब चलिए चलते हैं एलपी की पहली vacancy के according जहां पर मैं आपको बताऊंगा कि कौन-कौन से trade eligible है।
कौनसा ITI ,Graduate Trade एलिजिबल हे
फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक। (check here)
डिप्लोमा ( Diploma Eligible Trade )
- मैकेनिकल
- इलेक्ट्रिकल
- इलेक्ट्रॉनिक
- ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग
कौन-कौन से Trade एलिजिबल नहीं है
इसके अलावा जो भी trade आपने कर रखी है वो trade वाले कैंडिडेट एप्लाई नहीं कर सकते।
Conclusion
तो आपने trade देख लिया कि कौन-सी trade एप्लाई कर सकते हैं और कौन-सी trade एप्लाई नहीं कर सकते। बदलाव क्या हुआ है तो आगे में बदलाव हुआ है। तो यही सारी चीजें आपकी चेंजिंग की गई है। बाकी बाद आज से ही पढ़ना शुरू कर दो, तैयारी शुरू कर दो। सिलेबस के बारे में जब ऑफिशियल update आ जाएगी तो उसको लेकर हम आ जाएंगे न्यू सिलेबस के आधार पे।