RRB ALP Recruitment New Post:भर्ती में कौनसा ट्रेड अप्लाई कर सकते हे और क्या चेंज हुआ हे

RRB ALP Recruitment New Post: दोस्तों बड़ी खुशखबरी है आप सभी ITI, Diploma, Graduate के लिए। अगर आपका सपना है रेलवे लोको पायलट बनने का यानी आपका सपना है वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के अगर आप एक Female Candidate है, अगर आप Candidate है और आपका एक सपना पाल रखे काश मैं RRB ALP बन पाता तो आप सभी Candidate के लिए गुड न्यूज है क्योंकि एएलपी 2025 की vacancy आ चुकी है।

अच्छी post है 9,917 करीब 10 हज़ार vacancies रिलीज की गई है और ये vacancy बढ़ेगी approximately बढ़ के 15 हज़ार प्लस हो जाएगी। क्योंकि 2024 के अनुसार चाहे RRB ALP की हो, technician की हो सारी वैकेंसी increase हुई है।

10 हज़ार करीब vacancy आयी हुई है। RRB ALP भर्ती में बहुत बड़ा change किया गया है। कई सारी चीज़ें यहाँ पर चेंज होगी। बदलाव क्या हुआ है, हम इस पर discus करेंगे।

Changes क्या हुआ हे भर्ती में

2025 भर्ती में। अगर आपने RRB ALP भर्ती 2025 की नोटिस नहीं देखा है तो पहले ये देख लो।

RRB ALP Recruitment New Post

29 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2-025 की employment news paper में public हो जाएगी। जिसका online फॉर्म आप 10 अप्रैल 2025 से apply कर सकते हैं। यानी कि फॉर्म आपकी start हो जाएगी 10 अप्रैल से। बहुत जल्द आपकी online from फिल उप होंगे और exam process में इस बार डिले नहीं होने वाला है।

सबसे बड़ा change यहाँ पर ये हुआ है आपका age में। पहले देखो आपका जो 2024 में recruitment निकाली गई थी ALP की उसमें जो age limit थी 18 से 33 साल के कैंडिडेट apply कर सकते थे। लेकिन इस बार आगे आपको दिखाई दे रहा है। 18 से 30 साल के कैंडिडेट apply यहाँ पे कर सकते हैं। तो ये बड़ा change है आगे में बदलाव।

बदलाव कैसे हुआ

2024 में जो recruitment आई थी 18 से 33 साल, वो एक्चुअली में 18 से 30 साल ही थी official notification। बाद में उसको corona जारी करके तीन साल दिया था covid19 के कारण। जी हाँ covid 19 pandemic के कारण 3 साल Student के लिए बढ़ाया गया। लेकिन इस बार यही 3 साल हट चुका है, अब 18 से 30 ही चलेगा। जो कि एक जुलाई 2025 को count की जाएगी।

कौनसा Trade Apply कर सकते हे

देखिए ALP की जो vacancy है safety category के अंदर में आता है। Railway का safety standard के लिए। तो उसमें only Engineering trade के apply कर सकते हैं। अगर आप एक Engineering trade से belong करते हैं तो आप बिल्कुल eligible है apply करने के लिए। Non-Engineering वाले यहां पर apply नहीं कर सकते।

अब Engineering में भी सभी trade eligible नहीं है। कुछ ही trade apply कर सकते हैं। अब चलिए चलते हैं एलपी की पहली vacancy के according जहां पर मैं आपको बताऊंगा कि कौन-कौन से trade eligible है।

कौनसा ITI ,Graduate Trade एलिजिबल हे

फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो/टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक। (check here)

डिप्लोमा ( Diploma Eligible Trade )

  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • इलेक्ट्रॉनिक
  • ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग

कौन-कौन से Trade एलिजिबल नहीं है

इसके अलावा जो भी trade आपने कर रखी है वो trade वाले कैंडिडेट एप्लाई नहीं कर सकते।

Conclusion

तो आपने trade देख लिया कि कौन-सी trade एप्लाई कर सकते हैं और कौन-सी trade एप्लाई नहीं कर सकते। बदलाव क्या हुआ है तो आगे में बदलाव हुआ है। तो यही सारी चीजें आपकी चेंजिंग की गई है। बाकी बाद आज से ही पढ़ना शुरू कर दो, तैयारी शुरू कर दो। सिलेबस के बारे में जब ऑफिशियल update आ जाएगी तो उसको लेकर हम आ जाएंगे न्यू सिलेबस के आधार पे।


  • Pradhan Mantri Awas Yojana 2025: PM आवास योजना नया आवास 7 Jun 2025 Update
    भारत सरकार के महत्वाकांक्षी सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से सम्बंधित आज आपको बाटूंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अंदर भारत सरकार के लक्ष्य के अनुसार 2,00,00,000 नए आवास जो है ग्रामीण क्षेत्र के अंदर बनाए जाने हैं । जीसको लेकर लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया हेतु survey प्रक्रिया जो …

    Read more

  • Maiya Samman Yojana New Update May 2025: मईया सम्मान योजना 9/10 किस्त ₹5000
    नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th और 10th installment से सम्बंधित आज आपको बताऊंगा की कब आयेगा । तो साथियों काफी समय तक इंतज़ार करने के बाद भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों को 9th और 10th installment का लाभ अभी तक उनके bank खाते में resive नहीं हुआ है। …

    Read more

  • PM Awas Yojana List May 2025: आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
    PM Awas Yojana List May 2025: प्रधानमंत्री आवास सूचना ग्रामीण 2025 26 की New List जारी कर दिया गया है। तो अगर आप भी ये नई list को चेक कर download करना चाहते हैं और उस लिस्ट में अपना नाम देखना चाह रहे हैं तो बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन चेक कर डाउंलोड कर …

    Read more

  • PM Housing Scheme 2025: न्यू आवास योजना शुरू होगया हे क्या अपडेट हे
    साथियों फाइनली भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की जो प्रक्रिया है साथियों वो प्रारंभ कर दी गई। साथियों, उसी के तहत एक साथ 15,00,000 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र …

    Read more

  • PM Awas Yojana New List April 2025: PM आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से संबंधित क्या new update आया हे में आपको बताऊंगा ।तो साथियों भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत जीतने भी लाभार्थियों का servey कराया गया था ।उसके बाद सभी लाभार्थियों को अब इस योजना के तहत जो पोर्टल है उसमें जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है …

    Read more

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment