Redmi अपने नए स्मार्टफोन लाइनअप को भारत में लाने की तैयारी में है। इस बार कंपनी दो अलग-अलग सीरीज़ पर काम कर रही है—Redmi Note 15 Series और Redmi 15C। चीन में लॉन्च के बाद अब इन फोन्स की भारत में एंट्री को लेकर जानकारी सामने आई है।
Redmi Note 15 सीरीज़ दिसंबर में हो सकती है लॉन्च
टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ भारत में दिसंबर 2025 में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, इनकी पहली सेल जनवरी 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। यह टाइमलाइन पहले आई रिपोर्ट्स से मेल खाती है, जिसमें कहा गया था कि भारत में इन फोन्स की बिक्री नए साल से पहले नहीं होगी।
Redmi Note 15 सीरीज़ में दो मॉडल्स शामिल होंगे—Note 15 Pro और Note 15 Pro+। इनकी कीमतें पिछले साल के मॉडल्स के आसपास ही रहने की संभावना है। उदाहरण के लिए, Redmi Note 14 Pro+ 5G का बेस वेरिएंट ₹29,999 में लॉन्च हुआ था, जबकि Note 14 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹23,999 थी।
कैमरा और स्पेसिफिकेशन में हो सकते हैं बदलाव
हालांकि डिज़ाइन और प्रोसेसर में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वेरिएंट्स में कैमरा सेटअप थोड़ा अलग हो सकता है। चीन में लॉन्च हुए मॉडल्स में हाई-रेज कैमरा और बेहतर नाइट फोटोग्राफी फीचर्स दिए गए थे, ऐसे में भारत में भी कुछ नए कैमरा ट्वीक देखने को मिल सकते हैं।
Exclusive ✨
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 15, 2025
The Redmi Note 15 series is launching in India next month. 🇮🇳
First sale starts on 9 January 2026.
Redmi 15C:
Launching later this month.
Redmi 15C इसी महीने हो सकता है लॉन्च
Redmi 15C को लेकर भी लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। यह फोन भारत में नवंबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है। सितंबर में चीन में लॉन्च हो चुके इस फोन के दो वेरिएंट्स हैं—4G और 5G। हालांकि, भारत में कौन-सा वर्जन आएगा, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है।
Redmi 15C 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलता है, जबकि 4G वर्जन में MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा, इनमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कहां होंगे उपलब्ध?
Redmi Note 15 सीरीज़ और Redmi 15C दोनों ही फोन भारत में लॉन्च के बाद Amazon, Flipkart और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकते हैं। लॉन्च इवेंट की जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है।

