Site icon sanvaadwala

Redmi K90 Series Launch: K90 और K90 Pro Max में मिलेगा 1TB स्टोरेज और Bose स्पीकर – टेक डेस्क

Xiaomi ने चीन में अपनी नई Redmi K90 Series Launch कर दी है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं – Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max। दोनों स्मार्टफोन्स में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं, जैसे 120Hz OLED डिस्प्ले, 16GB तक RAM, और 1TB तक स्टोरेज।

Redmi K90 Pro Max Features और डिजाइन

Redmi K90 Pro Max में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 3500 निट्स ब्राइटनेस, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें TSMC की AI-पावर्ड D2 डिस्प्ले चिप दी गई है। फोन में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर हैं – प्राइमरी, पेरिस्कोप टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड। यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32MP का पोर्ट्रेट कैमरा है।

Redmi K90 Specifications

Redmi K90 में 6.59-इंच OLED डिस्प्ले है और यह Snapdragon 8 Elite Gen 4 चिपसेट से लैस है। इसमें भी 16GB तक RAM और Redmi K90 1TB Storage का विकल्प मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हैं।

Redmi K90 Battery और चार्जिंग

K90 Pro Max में 7,560mAh की बैटरी है, जबकि K90 में 7,100mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। Pro Max में 50W वायरलेस चार्जिंग भी है।

Redmi K90 Bose Speaker और ऑडियो

दोनों फोन्स में Redmi K90 Bose Speaker सिस्टम दिया गया है, जो 2.1 चैनल ऑडियो के साथ आता है। इससे साउंड क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है।

Redmi K90 Pro Max Price और वेरिएंट्स

Redmi K90 Pro Max Price CNY 3,999 (लगभग ₹49,000) से शुरू होती है। वहीं Redmi K90 की शुरुआती कीमत CNY 2,599 (लगभग ₹32,000) है। दोनों में 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version