Site icon sanvaadwala

Ration Card Important Update (April 2025): राशन कार्ड e kyc ऐसे करे न्यू अपडेट

Ration Card Important Update

Ration Card Important Update: दोस्तों भारत सरकार ने राशन कार्ड में E KYC करने को लेकर एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है। सभी राशन कार्ड धारकों को e kyc करने के लिए छूट दे दिया है। अब आपको e kyc करने को लेकर tension लेने की जरूरत नहीं है। कुछ समय के लिए दोस्तों आपको जो है मौका मिल गया है। राशन कार्ड मेंe kyc करने का एक प्रकार से आखिरी मौका ठीक है।आपको इस date तक आसानी से जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड में e kyc करना पड़ेगा। जो लास्ट date 31 मार्च था वो थोड़ा सा कुछ समय के लिए बढ़ाया गया है

E Kyc करने का Process

अपना मोबाइल पर play store open करना हे ओर search करना हे Mera e kyc, उस app को install कर देना हे। उसके बाद open करना हे ओर आपको ओर एक app को install करना पड़ेगा faceRD, उसे download कर देना हे।

Downlode होने के बाद आपको फिर से app में चले आना हे, इस e kyc करने केलिए कुछ state को दिया गया हे आपका जो state हे उसे select करना हे, उसके बाद verify location पर क्लॉक करदेना हे।

उसके बाद aadhar card number डाल कर generate OTP पर क्लिक करदेना हे जो भी otp आयेगा उसे फिल करके captcha code को enter करना हे ओर submit पर क्लिक कर देना हे।

जैसे enter करेंगे आपका जो ration कार्ड details ओ आपको देखने को मिल जाएगा। आपको नीचे एक ऑप्शन मिलता हे face e KYC इसके ऊपर क्लिक करदेना हे। उसके बाद accept कर देना हे उसके बाद camera ओपन होगा अपना face अच्छे से दिखा कर अपना e kyc कर देना हे।

आपका e kyc complete हो जाएगा आपको देखना हे हुआ कि नहीं आपको इस process को फिर अप्लाई करना हे।

Important Notice

यहाँ पर बताया जा रहा है केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए e kyc करने की जो समय सीमा है एक बार फिर से बढ़ा दिया है जिससे लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब तक जो है काफी लोगों ने e kyc किया है, लेकिन अब आप जो है 30 अप्रैल 2025 तक e kyc की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।यानी की आपको 30 अप्रैल तक का जो समय है वो मिल गया है। कई जगहों पर 30 जून तक का भी जो है अपडेट आ रहा है।

मतलब की कई अलग अलग state में तो आप देख लेना आपके state में मतलब की एक प्रकार से ये गारंटीड है की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब 30 अप्रैल है या फिर 30 जून है, ये भी आपको चेक करना होगा।बहुत से स्टेट में 30 अप्रैल दिखा रहा है। बहुत से स्टेट में जो है 30 जून दिखा दिखा रहा है तो आपको चेक कर लेना है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version