Site icon sanvaadwala

Porsche Panamera के एयरबैग में तकनीकी खामी, कंपनी ने भारत में 158 यूनिट्स को बुलाया सर्विस के लिए

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Porsche ने भारत में अपनी लग्जरी सेडान Panamera (Porsche Panamera) की 158 यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला लिया है। यह कदम एयरबैग सिस्टम से जुड़ी एक तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए उठाया गया है। प्रभावित यूनिट्स जुलाई 2023 से सितंबर 2025 के बीच बनाई गई थीं।

क्या है तकनीकी समस्या?

कंपनी के मुताबिक, Panamera के YAA और YAB मॉडल्स में दरवाजे के ट्रिम पैनल में लगे क्रैश सेंसर की वायरिंग सही तरीके से नहीं की गई थी। इस वजह से किसी दुर्घटना की स्थिति में साइड एयरबैग देर से खुल सकता है, जिससे यात्रियों को चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है।

SIAM की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह एक स्वैच्छिक रिकॉल है। Porsche भारत में इन यूनिट्स के मालिकों से सीधे संपर्क करेगी और अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

कैसे जांचें आपकी कार प्रभावित है या नहीं

अगर आपके पास Panamera है और आप जानना चाहते हैं कि आपकी कार इस रिकॉल में शामिल है या नहीं, तो आप recall.porsche.com पर जाकर अपना VIN नंबर डालकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पहले भी हो चुका है रिकॉल

यह इस साल Porsche की दूसरी रिकॉल घोषणा है। इससे पहले मार्च 2025 में Porsche 911 को सीट बेल्ट बकल की समस्या के चलते रिकॉल किया गया था। उस समय स्क्रू कनेक्शन सही तरीके से फिट न होने के कारण इमरजेंसी ब्रेकिंग में सीट बेल्ट ढीली पड़ने की आशंका जताई गई थी।

NOTE: Porsche की यह पहल सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक जरूरी कदम है। अगर आपकी Panamera इस रिकॉल में शामिल है, तो जल्द से जल्द सर्विस सेंटर से संपर्क करना बेहतर रहेगा।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version