Site icon sanvaadwala

Poco C85 5G भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी

Poco ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco C85 5G के लॉन्च की तारीख कन्फर्म कर दी है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे IST पर पेश किया जाएगा। यह डिवाइस Poco की C सीरीज का नया मॉडल होगा और इसमें बड़ी बैटरी के साथ कई अहम फीचर्स दिए जाएंगे।

बैटरी और चार्जिंग

Poco C85 5G में 6000mAh बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यानी यह फोन न सिर्फ खुद जल्दी चार्ज होगा बल्कि जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकेगा।

डिजाइन और कैमरा

कंपनी ने टीज किया है कि Poco C85 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी AI कैमरा शामिल होगा। कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप में होगा और रियर पैनल पर टॉप राइट कॉर्नर में प्लेस किया जाएगा। Poco की ब्रांडिंग वर्टिकल स्टाइल में बैक पैनल पर दी जाएगी।

प्रोसेसर और डिस्प्ले

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco C85 5G को MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट से पावर किया जा सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU होगा जिसमें दो Cortex A76 और छह Cortex A55 कोर्स शामिल होंगे। प्रोसेसर की पीक क्लॉक स्पीड 2.20GHz तक हो सकती है।

फोन को Google Play Console पर भी स्पॉट किया गया है, जहां इसे 4GB RAM और Android 16 के साथ लिस्ट किया गया था। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला स्क्रीन हो सकता है, जिसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया जाएगा।

कलर और उपलब्धता

Poco C85 5G भारत में Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा। लॉन्च टीजर से पता चला है कि यह कम से कम एक पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा। अन्य कलर वेरिएंट्स की जानकारी लॉन्च के समय सामने आ सकती है।निष्कर्ष

Poco C85 5G उन यूजर्स के लिए खास विकल्प हो सकता है जो बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी वाले बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं। 9 दिसंबर को इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा होगा।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version