PM Kisan Yojona New Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा।बहुत बड़ी Update जो है निकल कर आयी है और सभी लाभार्थियों के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि काफी सारे लाभार्थियों के खाते में ₹2000 की जो किस्त है वो transfer की गयी है और उसी के साथ सभी लाभार्थियों के profile में अब जो payment की details है वो भी update कर दी गयी है।
तो पूरी जानकारी बताने वाला हूँ के कौन कौन से लाभार्थियों के खाते में ये पैसे transfer किये गए है। अगर आप भी उस कैटेगरी के अंदर आते है तो किस तरीके से आप भी इस योजना के तहत जो ₹2000 लाभार्थियों के खाते में वर्तमान में transfer की जा रही है, उसका फायदा उठा सकते है?
New Update
वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नए लाभार्थियों का पंजीकरण जारी है। उसमें जीतने भी नए लाभार्थी पंजीकरण करा रहे हैं। ऐसे सभी लाभार्थियों के आवेदन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर से स्वीकृत किए जा रहे हैं।
अभी जो अपडेट्स आए हैं उसके अनुसार ये बताया गया है कि जनवरी 2025 से लेकर मार्च 2025 के बीच।लगभग लगभग 15 से 20,00,000 नए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को पोर्टल के अंदर add किया गया है और ऐसे सभी लाभार्थियों के खाते में जो पैसे हैं वो ₹2000 की राशि वो transfer आज के डेट से जो है ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जो है प्रारंभ कर दी गई है।काफी सारे लाभार्थियों के खाते में आज के date में ये पैसे रिसीव भी हुए है। कुछ लाभार्थियों को आने वाले दिनों में ये पैसे उनके खाते में रिसीव होंगे।
तो सचो अगर आपने इस योजना के तहत जो है पंजीकरण कराया था और आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है तो सचो आपके खाते में ये जो पैसे है वो ट्रांसफर कर दिए गए है। आप अपने बैंक account को check करके जरूर देखले की आपके खाते में पैसे रिसीव हुए है या फिर नहीं?
पैसा Not Resive
अगर रिसीव नहीं हुए तो आप जो है पीएम किसान योजना की बेनिफिशरी पोर्टल को ओपेन करके भी पता लगा सकते है की पेमेंट की स्टेटस क्या है और उसी के साथ साथियों सिर्फ नए लाभार्थियों को ही नहीं, जिन लाभार्थियों के प्रोफाइल के अंदर किसी समस्या के कारण उनका पेमेंट जो है रुक गया था।

ऐसे लाभार्थियों के खाते में भी जो पैसे हैं वो ट्रांसफर आज के डेट से करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।इसमें ऐसे लाभार्थी जिनका आधार बैंक अकाउन्ट सीटिंग नो हो गया था जिसके वजह से उनके पेमेंट रोके गए थे या फिर लैंड सीटिंग जमीन से सम्बंधित दस्तावेज उनके पोर्टल पर अपडेट नहीं थे।
उसके वजह से जो है उनका पेमेंट रोका गया था या फिर उनकी e kyc complete नहीं हुई थी। उसके वजह से उनकी payment रोके गए थे। ऐसे सभी लाभार्थियों के खाते में एक बार फिर से पेमेंट प्रोसेसर कर दिए गए हैं।तो साथियों, अगर आप इन लाभार्थियों में से हैं तो आपके खाते में ₹2000 की किस्त transfer कर दी गई है। आप अपने खाते को चेक करके जरूर देख ले।