नई दिल्ली। PM Kisan Yojana के तहत किसानों को हर चार महीने में ₹2,000 की सहायता दी जाती है। इस बार PM Kisan 21st Installment का इंतजार लंबा होता जा रहा है। दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार बीत चुके हैं, यहां तक कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण भी हो गया, लेकिन किसानों के खाते में अब तक पैसा नहीं आया।
किस्त कब तक आएगी?
सरकार की ओर से अभी तक PM Kisan 21st Installment Date को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में किस्त जारी हो सकती है।
कुछ राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित किसानों को पहले ही ₹2,000 की राशि भेजी जा चुकी है। बाकी राज्यों के किसान अब भी PM Kisan ₹2000 Payment का इंतजार कर रहे हैं।
बिहार चुनाव के बाद बढ़ी उम्मीद
बिहार में चुनाव दो चरणों में हो रहा है—पहला चरण 5 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि PM Kisan November Installment चुनाव परिणामों के बाद जारी की जा सकती है।
किन किसानों को नहीं मिलेगा भुगतान?
अगर आपकी eKYC प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, तो आपके खाते में पैसा नहीं आएगा। PM Kisan Portal Beneficiary List में नाम होने के साथ-साथ PM Kisan E-KYC Update भी जरूरी है।
आप pmkisan.gov.in वेबसाइट या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर eKYC पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आप PM Kisan Status Online Check करके देख सकते हैं कि आपका भुगतान प्रोसेस में है या नहीं।
स्टेटस कैसे चेक करें?
- PM Kisan Status Check Website पर जाएं
- “Know Your Status” पर क्लिक करें
- PM Kisan Registration Number डालें
- कैप्चा भरें और “Get Data” पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर PM Kisan Payment Status दिख जाएगा

