कृषि डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से इस किस्त को लॉन्च किया। इस बार करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में ₹2000 की राशि ट्रांसफर की गई है।
हालांकि कुछ किसानों को अब तक यह राशि नहीं मिली है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ जरूरी स्टेप्स अपनाकर आप जान सकते हैं कि किस्त क्यों नहीं आई और इसे पाने के लिए क्या करना है।
सबसे पहले स्टेटस चेक करें
- pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- “Farmer Corner” में “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
- आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें
- “Get Data” पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर किस्त की तारीख, बैंक ट्रांसफर स्टेटस और e-KYC की स्थिति दिखाई देगी
अगर स्टेटस में किस्त नहीं दिख रही तो करें ये काम
- e-KYC अपडेट करें: बिना e-KYC के किस्त ट्रांसफर नहीं होती
- बैंक खाता आधार से लिंक करें: लिंक न होने पर भुगतान फेल हो सकता है
- मोबाइल नंबर अपडेट करें: ताकि OTP और अलर्ट समय पर मिल सकें
e-KYC कैसे करें?
- वेबसाइट पर लॉगिन करें
- “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें
- आधार नंबर और कैप्चा भरें
- मोबाइल नंबर डालें और OTP प्राप्त करें
- OTP दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें
फिर भी समस्या हो तो कहां संपर्क करें?
- हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-1551
- नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर शिकायत दर्ज करें
इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। अगर आपने जरूरी अपडेट पूरे कर लिए हैं, तो अगली किस्त में आपको लाभ मिल सकता है।

