Site icon sanvaadwala

PM Kisan 20th Instalment Date 2025: पीएम किसान 20 किस्त कब ट्रांसफर होगा बैंक अकाउंट में

PM Kisan 20th Instalment Date 2025: पीएम किसान 20 किस्त कब ट्रांसफर होगा बैंक अकाउंट में

PM Kisan 20th Instalment Date 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में हाल ही में 19th Instalment की राशी भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों के 10cr लाभार्थी किसानों के खाते में transfer की जा चुकी है और उसी के बाद से साथियों भारत सरकार और कृषि मंत्रालय द्वारा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 20th Instalment को लाभार्थियों के खाते में transfer करने से सम्बंधित तैयारी शुरू कर दी है।

लाभार्थियों की details को जाँच करके new सूची published करने की जो प्रक्रिया है वो पूरी हो चुकी है और official तौर पर 20th Instalment को लेकर जो new सूची है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का वो अब पोर्टल पर official पब्लिश कर दी गई है। उसी के साथ कौन-सी तारीख को ये पैसे लाभार्थियों के खाते में रिसीव होंगे उससे संबंधित भी जानकारी निकल कर आयी है।

नई सूची public की गयी है 20th Instalment को लेकर ऐसी इस सूची को साथियो आप कैसे check कर सकते है उसमें अपना नाम कैसे confirme कर सकते हैं की जो list update हुई है उसमें आपका नाम तो cut नहीं दिया गया है। उसी के साथ जो new लाभार्थी जुड़े हैं क्या उनका name भी 20th Instalment की सूची के अंदर शामिल हुआ है या फिर नहीं ।

Step 1: सबसे पहले तो pmkisan.gov.in के official पोर्टल पर आ जाना होगा। portal पर आ जाने के बाद scroll down करके यहाँ पर “Beneficiary List” का जो option है इस पर click कर देना है।

Step 2: यहाँ पर list update कर दी गई है और सभी राज्यों की list को update की गयी है।

Step 3: उसके बाद जैसे ही हम लोग यहाँ पर state को select करेंगे तो जो उसके अंदर काफी सारे state की details है वो हमें देखने को मिल जाती है तो हम लोग simply यहाँ पर state को यहाँ पर सेलेक्ट करना है।

Step 4: state को select करने के बाद District select करना है। उसमें आपका जो भी सब District है उसे select करेंगे। उसके बाद block select करेंगे, आपका जो भी block है उसे यहाँ से select कर लेना है।

Step 5: उसके बाद उस block के अंतर्गत जितने भी village आएंगे सभी village के list आपको village code के साथ देखने को मिल जाएंगे। अपना village जो है उसे select कर लेना है।

Step 6: Village को select करने के बाद जैसे ही हम लोग get report के अंदर click करते हैं तो हमारे सामने लाभार्थियों की details आ जाती है। जिसमें जितने भी लाभार्थियों को इस योजना के तहत 20th Instalment मिलेगी ऐसे सभी लाभार्थियों का नाम इस list के अंदर show कर दिया गया है।

Important Details( जिनका इस लिस्ट में नाम नहीं हे।)
इस लिस्ट में जिन लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए हैं उन्हें आने वाले समय में 20th किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

तो साथियों अगर आपको इस योजना के तहत लाभ मिलता है या फिर आप नए जुड़े हैं। तो एक बार list को open करके जरूर check कर ले की आपका name list के अंदर है या फिर नहीं।

इस योजना के तहत जो 20th Instalment है वो लाभार्थियों के खाते में कब transfer किया जाएगा। तो जो अपडेट्स आए हैं उसके अनुसार time period जो इस योजना के तहत होती है लाभार्थियों के खाते में transfer करने का उसके अनुसार April Month से ही ये start हो जाता है लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer किया जाने वाला हे।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version