वर्ष 2025-25 के अंदर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नए लाभार्थियों के नाम। सूची में शामिल करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस survey जो है प्रारंभ किया गया। जिसके तहत जितने भी योग्य लाभार्थी इस योजना के तहत eligible है। ऐसे लाभार्थियों का survey कराकर सूची में नाम शामिल करने के उद्देश्य ऐसी जो प्रक्रिया है वो प्रारंभ कर दी गई है और ये प्रक्रिया साथियों 31 मार्च 2025 तक जो है प्रारंभ है।
इसी के बीच जितने भी योग्य लाभार्थी है उन्हें इस योजना के तहत survey कराना है और उसके बाद सूची में सभी लाभार्थियों के नाम शामिल हो जाएँगे। तो साथियों इसी के बीच कुछ update आए हैं और इसी के साथ अब जो सूची है वो भी प्रकाशित होना प्रारंभ हो चूका है। तो साथियों जो update आए हैं उसके अनुसार बताया जा रहा है की जिन लाभार्थियों की सूची में नाम आ चुके है आह ऐसे लाभार्थियों को 1 अप्रैल 2025 से इस आवास योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
PM Awas Yojana New List Check
आप अपनी मोबाइल में कोई बे browser open करना हे ओर सर्च करना हे rhreporting.nic.in.
उसके बाद ऐप न्यू पेज में चले आयेगे आपका जो बे state हे उसे select करना हे।
जैसे ऐप state को select करेंगे उसके बाद district select करना हे। उसके बाद village को select करना हे।
जैसे आप village select करेंगे उसके बाद panchayat सलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको कुछ नहीं करना हे नीचे आपको captcha code फिल करके submit के ऊपर क्लिक करदेना हे।
जैसे आप क्लिक करेंगे आपका pm awas yojona new list आ जाएगा आप उसे देख सकते हो।
Conclusion
इस तरीके से आप भी अपने ग्राम पंचायत के जो permanent वेटिंग list है साथियों पीडब्ल्यू लिस्ट जिसको प्रतिक्षा सूची कहते है उसमें उसको चेक कर सकते है और उसमें अपना जो प्रायोरिटी है वो भी देख सकते हैं।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (Meesho IPO) 3 दिसंबर को खुला था और आज यानी 5 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। यह निवेशकों के लिए आखिरी मौका है कि वे इस इश्यू में आवेदन कर सकें। खास बात यह है कि ग्रे …
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसी सेगमेंट में Kia ने अपनी नई SUV Syros को पेश किया है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV खरीदना चाहते हैं। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं और …
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक बुधवार से शुरू हुई थी और आज शुक्रवार को इसके फैसले सामने आएंगे। निवेशकों, बैंकों और आम लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या आरबीआई रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करेगा या …
मोबाइल नंबर अब सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है। कई लोग चाहते हैं कि उनका नंबर याद रखने में आसान हो या उसमें कोई खास पैटर्न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपनी Choice Number सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन …
टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल की सबसे बड़ी शुरुआत CES (Consumer Electronics Show) से होती है। लेकिन इस बार CES 2026 से पहले ही Samsung अपने यूजर्स को एक खास झलक दिखाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना एनुअल प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’ 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे …
My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.