PM Awas Yojana Gramin List: आज हम बात करने वाले है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जो लिस्ट है वो कैसे आप देख सकते है की आपके ग्राम में कितने लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना मिल चुका है जिनका एक लाख बीस हज़ार रुपए पैसा आ चुका है या जिन्हें अभी अभी मिला उनकी पहली किश्त आई है। ये आपका नाम है या नहीं है। वो पूरा डिटेल में बात करने वाले हैं कि पीएम आवास योजना ग्रामीण न लिस्ट दो हज़ार पच्चीस छब्बीस आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं मोबाइल फोन से।
PM Awas Yojana Servey List कैसे check करे?
Step 1: First आपको pm awas yojana की ऑफिशल वेबसाइट में चले आना हे। डायरेक्ट क्लिक👈
Step 2: उसके बाद Awas plus survey 2024 में click करदेना हे जैसे ऐप क्लिक करेंगे एक न्यू पेज ओपन होगा।
Step 3: उसके बाद ऐप Awas plus 2024 dashboard में से summary Report में क्लिक करदेना हे।

Step 4: उसके बाद Awas plus survey Reports – survey details report ऊपर क्लिक कर देना हे उसके बाद ऐप लिस्ट के पेज में चले जायेगे।
List Check & Download Process
अब इसके बाद यहाँ पर कुछ details दिखती है। यहाँ पर आपको जो select है पहले से वही select रहने देना है। कोई भी change नहीं करना है। सिर्फ आपको अपना all State का option दिख रहा है। इनमें से आपका जो भी state हो select करना है।
इसके बाद आपका जिला हो वो सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद उस ब्लॉग में ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। ग्राम पंचायत के नाम खुल जाएंगे। तो आपको अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर लेना है।
इसके बाद दोस्तों यहाँ पर ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद एक कैप्चा कोड फिल कर देना हे।इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करो। सबमिट पर क्लिक करते ही दोस्तों पूरा डिटेल यहाँ पर खुलकर आ जाएगा आपके सामने।
List में क्या दिखेगा
पूरा डिटेल सबसे पहले विलेज का नाम होगा, रजिस्ट्रेशन नंबर होगा। बेनिफिशियरी का नाम होगा, उनके फादर का नेम होगा। sanction number क्या है वो दिखिएगा। sanction amount कितना अभी तक इन्हें पैसा मिल चुका है, वो कितने इंस्टॉलमेंट में पैसा मिला है वो। अमाउंट रिलीज कितना हुआ वो और हाउस स्टेटस क्या है।
कंप्लीट हुआ या नहीं हुआ वो दिखेगा।
Conclusion
तो इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का। वो डाटा देख सकते हैं जिनको पहले से आवास मिल चुके हैं या जिनकी अभी मात्र एक ही किस्त मिली है। सभी का नाम, पता, सब कुछ यहाँ मिलेगा। कोई भी डबट है तो कमेंट सेक्शन में पूछिएगा।






