Oppo के चुनिंदा स्मार्टफोन को मिलेगा लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट, कंपनी ने की नई घोषणा – टेक डेस्क

Oppo ने अपनी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए 5 साल तक एंड्रॉयड अपडेट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही इन डिवाइसेज़ को 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

किन मॉडल्स को मिलेगा एक्सटेंडेड सपोर्ट

कंपनी ने पुष्टि की है कि Oppo Find X9, Find X9 Pro, Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra को अब 5 मेजर एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे। इन स्मार्टफोन्स को क्रमशः Android 21 और Android 20 तक का सपोर्ट मिलेगा।

Oppo ने पिछले साल Find X8 सीरीज को Android 15 के साथ लॉन्च किया था, जबकि इस साल Find X9 सीरीज Android 16 पर पेश की गई है।

क्या Reno सीरीज को भी मिलेगा फायदा

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro को भी इसी पॉलिसी के तहत 5 एंड्रॉयड अपडेट मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अगर यह पॉलिसी Reno सीरीज पर भी लागू होती है, तो Oppo के अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को भी लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिल सकता है।

ColorOS 16 के साथ नई शुरुआत

Oppo ने हाल ही में Android 16 पर आधारित ColorOS 16 को पेश किया है, जो बेहतर विजुअल्स, बैकग्राउंड प्रोसेसिंग और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है।

इंडस्ट्री में Oppo की नई स्थिति

इस पॉलिसी के साथ Oppo उन ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हो गया है जो लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देते हैं।

  • Samsung और Google: 7 साल तक अपडेट
  • OnePlus, Realme, Vivo: 4 साल तक अपडेट
  • अब Oppo: 5 साल तक अपडेट

यह बदलाव उन यूजर्स के लिए खास है जो लंबे समय तक एक ही डिवाइस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और बार-बार अपग्रेड नहीं करना चाहते।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment