नई दिल्ली। नवंबर की शुरुआत के साथ ही कुछ अहम नियमों में बदलाव (1st November New Rules) हो गया है, जो सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं को प्रभावित करेंगे। इनमें बैंक नॉमिनेशन, FASTag, आधार अपडेट, GST स्लैब और पेंशन सर्टिफिकेट से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों का असर क्या होगा और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. बैंक नॉमिनेशन प्रक्रिया में बदलाव
अब बैंक डिपॉजिट, लॉकर और सेफ कस्टडी से जुड़ी नॉमिनेशन प्रक्रिया में नए नियम लागू हो गए हैं। 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम की धारा 10 से 13 प्रभावी हो गई है। इससे नॉमिनी जोड़ने और अपडेट करने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा स्पष्ट और सुरक्षित हो गई है।
2. FASTag नियमों में बदलाव
अगर आपने अपनी गाड़ी का KYV वेरिफिकेशन नहीं कराया है, तो आपका FASTag डीएक्टिवेट हो सकता है। हालांकि NHAI ने बैंकों को रिमाइंडर भेजने और ग्रेस पीरियड देने की बात कही है। 15 नवंबर से बिना वैलिड FASTag वाले वाहनों पर टोल फीस 1.25 गुना तक बढ़ सकती है।
3. आधार कार्ड अपडेट अब बच्चों के लिए मुफ्त
UIDAI ने 5 से 15 साल के बच्चों के आधार अपडेट पर ₹125 की बायोमेट्रिक फीस एक साल के लिए माफ कर दी है। वयस्कों को नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलने पर ₹75 और बायोमेट्रिक अपडेट पर ₹125 देना होगा।
4. GST स्लैब में बड़ा बदलाव
अब 12% और 28% GST स्लैब हटाकर लग्जरी और नुकसानदायक प्रोडक्ट्स पर 40% का नया टैक्स लागू किया गया है। इसका असर महंगी गाड़ियों, शराब, तंबाकू और हाई-एंड गैजेट्स पर पड़ेगा। जरूरी सामानों पर 5% और 18% GST जारी रहेगा।
5. पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जरूरी
सभी पेंशनभोगियों को 1 से 30 नवंबर के बीच अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। 80 साल से ऊपर के पेंशनर्स को पहले ही 1 अक्टूबर से यह सुविधा दी गई है।

