Nifty-Sensex Today: नवंबर एक्सपायरी पर बाजार लाल निशान में, PSU Banks बने अपवाद

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Update) 25 नवंबर को मंथली F&O एक्सपायरी के आखिरी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। Nifty 25,900 के नीचे फिसल गया, जबकि Sensex 300 अंक टूटकर 84,601 पर बंद हुआ। हालांकि, इस सुस्ती के बीच सरकारी बैंकों ने मजबूती दिखाई और Nifty PSU Bank Index 1.35% की तेजी के साथ क्लोज हुआ।

सरकारी बैंकों का प्रदर्शन

आज के सत्र में SBI, PNB और अन्य सरकारी बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। यही वजह रही कि PSU बैंक इंडेक्स हरे निशान में रहा। निवेशकों ने सरकारी बैंकों में भरोसा दिखाया, जिससे बाजार की गिरावट के बीच यह सेक्टर अपवाद साबित हुआ।

मेटल और मिडकैप शेयरों में खरीदारी

सरकारी बैंकों के अलावा मेटल शेयरों और मिडकैप स्टॉक्स में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली। इससे बाजार में कुछ संतुलन बना रहा। हालांकि, प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दबाव में रहे।

एक्सपायरी से जुड़ी वॉलेटिलिटी

मंथली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की शॉर्ट पोजीशन और उनके अगले कदम पर बाजार की दिशा निर्भर करेगी। यही वजह रही कि ट्रेडिंग सेशन में सुस्ती और गिरावट देखने को मिली।

ग्लोबल संकेत

वैश्विक बाजारों से मिले संकेत मिले-जुले रहे। अमेरिकी बाजारों में तेजी रही और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की उम्मीदें बनी हुई हैं। एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला, लेकिन भारतीय बाजार पर इसका असर सीमित रहा।

आगे की नजर

अब निवेशकों की नजरें अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर होंगी, जो बुधवार को आने वाले हैं। इन आंकड़ों से फेड की अगली ब्याज दर नीति पर संकेत मिल सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 26,000 के ऊपर टिकना जरूरी है, तभी आगे की तेजी संभव होगी। फिलहाल ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment