भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। Indkal Technologies के ब्रांड Wobble ने घोषणा की है कि वह 19 नवंबर को भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। यह फोन Amazon Specials के तहत एक्सक्लूसिव तौर पर केवल Amazon पर उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस ‘Made in India’ है, लेकिन इसका डिजाइन ग्लोबल यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Wobble के पहले स्मार्टफोन का डिजाइन काफी सिंपल और बॉक्सी रखा गया है। फोन के किनारों को राउंड फिनिश दिया गया है, जिससे यह हाथ में पकड़ने में सहज लगे। रियर साइड पर स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें चार सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं—तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैशलाइट के लिए। नीचे की तरफ Wobble की ब्रांडिंग साफ दिखाई देती है।
फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर सिम कार्ड ट्रे दी गई है। नीचे की ओर USB-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद हैं। फ्रंट में फ्लैट डिस्प्ले के साथ मोटे बेजल्स और सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे ‘Wobble 1’ कहा जा सकता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 8GB RAM और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। फोन दो कलर ऑप्शन—ब्लू और सिल्वर—में आ सकता है।
फोन में AI फीचर्स और Dolby Mode का सपोर्ट भी होगा, जो ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। कैमरा क्वालिटी को लेकर कंपनी ने खास फोकस की बात कही है, जिसमें बेहतर रियर और फ्रंट कैमरा आउटपुट का दावा किया गया है।
लॉन्च और उपलब्धता
Wobble का यह पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद कंपनी इसकी कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन्स और सेल डिटेल्स साझा करेगी। फिलहाल Amazon पर इसका टीज़र पेज लाइव है, जहां से इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स की झलक मिलती है।
सर्विस और सपोर्ट
कंपनी का कहना है कि वह आफ्टर-सेल सर्विस को लेकर भी गंभीर है और देशभर में सर्विस कवरेज देने की योजना बना रही है। यह उन यूज़र्स के लिए राहत की बात हो सकती है जो नए ब्रांड्स को लेकर थोड़े सतर्क रहते हैं।

