Site icon sanvaadwala

Maruti Grand Vitara CNG खरीदने का प्लान? जानें ₹2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक मिड-साइज SUV खरीदने की सोच रहे हैं और फ्यूल सेविंग को प्राथमिकता देना चाहते हैं, तो Maruti Grand Vitara CNG वेरिएंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खासकर जब आप इसे फाइनेंस करवाने का प्लान बना रहे हों। यहां हम आपको बताएंगे कि ₹2 लाख की डाउन पेमेंट के बाद हर महीने कितनी EMI बनेगी और कुल कितना खर्च आएगा।


Maruti Grand Vitara Price India: कितनी है ऑन-रोड कीमत

Maruti Suzuki की ओर से Grand Vitara के CNG वेरिएंट के तौर पर Delta CNG को पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹12.99 लाख है। दिल्ली में इसे खरीदने पर रजिस्ट्रेशन टैक्स, इंश्योरेंस और TCS मिलाकर ऑन-रोड कीमत करीब ₹15.03 लाख तक पहुंच जाती है।

कुल ऑन-रोड कीमत: ₹15.03 लाख


Grand Vitara CNG EMI Plan: ₹2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितना बनेगा लोन

अगर आप ₹2 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹13.03 लाख का लोन लेना होगा। मान लीजिए बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए लोन देता है, तो आपकी मासिक EMI होगी:

सात साल में आपकी SUV की कुल लागत होगी: ₹19.6 लाख
(जिसमें एक्स-शोरूम कीमत, ऑन-रोड चार्ज और ब्याज शामिल हैं)


Grand Vitara CNG Loan Calculator: कैसे करें EMI का अनुमान

अगर आप EMI का अनुमान लगाना चाहते हैं, तो आप किसी भी ऑनलाइन Grand Vitara CNG Loan Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस लोन राशि, ब्याज दर और अवधि डालें और आपको हर महीने की किस्त का हिसाब मिल जाएगा।


Maruti Grand Vitara Delta CNG: इंजन और माइलेज

इस वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो CNG मोड में भी काम करता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और माइलेज के लिहाज से किफायती विकल्प माना जाता है।


Grand Vitara vs Creta vs Seltos: कौन है ज्यादा वैल्यू वाला SUV

Maruti Grand Vitara CNG का मुकाबला भारत में मौजूद कई मिड-साइज SUVs से होता है, जैसे:

इन सभी विकल्पों में Grand Vitara CNG एक Affordable SUV EMI Options India के रूप में सामने आती है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version