Market Opening: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज चढ़ सकता है बाजार, इन शेयरों पर फोकस करें

बुधवार सुबह शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रह सकती है। गिफ्ट निफ्टी में 43.50 अंकों की तेजी दर्ज की गई है और यह 25,954.50 पर ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलते हैं कि आज बाजार हरे निशान में खुल सकता है। हालांकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन कुछ कंपनियों की घोषणाओं के चलते निवेशकों की दिलचस्पी बनी रह सकती है।

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर?

  • Infosys Buyback Offer: कंपनी ₹1,800 प्रति शेयर की दर से 10 करोड़ शेयरों का बायबैक ऑफर शुरू कर रही है, जो 26 नवंबर तक खुलेगा। यह ₹18,000 करोड़ तक का प्रस्ताव है।
  • TCS Project Update: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को यूके की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से पांच साल का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मिला है।
  • Hindustan Unilever Record Date: कंपनी ने क्वालिटी वॉल्स डीमर्जर के लिए 5 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है।
  • GR Infraprojects Order: कंपनी को पश्चिम रेलवे से ₹262 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है, जिसकी अपॉइंटेड डेट 15 नवंबर बताई गई है।
  • Azad Engineering Agreement: कंपनी ने विमान इंजन पार्ट्स के लिए प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा के साथ समझौता किया है।
  • Goel Construction Contract: आदित्य बिड़ला ग्रुप से ₹173 करोड़ का सिविल वर्क ऑर्डर मिला है, जो राजस्थान के पाली यूनिट से जुड़ा है।
  • Paytm Stake Sale: सैफ मॉरीशस और सैफ इंडिया ने वन 97 कम्युनिकेशंस में ₹1,500 करोड़ से अधिक के शेयर बेचे हैं।
  • Mphasis Share Deal: ब्लैकस्टोन ग्रुप की इकाई ने ₹4,700 करोड़ से अधिक के शेयर बेचे हैं।
  • Escorts Kubota Launch: कंपनी ने सात राज्यों में अपनी तीसरी पीढ़ी के राइस ट्रांसप्लांटर्स लॉन्च किए हैं।

इन सभी घटनाओं के चलते आज के शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रह सकती है। बाजार की चाल पर नजर रखना जरूरी होगा, खासकर जब वैश्विक संकेत मिले-जुले हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment