Site icon sanvaadwala

Maiya Samman Yojana (April 2025): मंईया सम्मान योजना 9वी किस्त न्यू अपडेट कब मिलेगा पैसा

Maiya Samman Yojana

Maiya Samman Yojana: नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मया सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा 56,00,000 महिला लाभार्थियों के खाते में तीन किस्तों की राशि जो है ट्रांसफर कर दिए है ।और उसमें कुछ लाभार्थी अभी भी ऐसे है जिनके खाते में पैसे रिसीव नहीं हो सके है। ऐसे लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी आई है। ऐसे सभी लाभार्थियों के खाते में ₹10,000 की किस्त एक साथ झारखण्ड सरकार द्वारा जो है अब ट्रांसफर किया जाने वाला है ।

और उसी के साथ जिन लाभार्थियों के खाते में पैसे रिसीव हो चूके है उन्हें अप्रैल माह के अंदर साथियोंजो 9th installment लाभार्थियों को मिलने है ₹2500 की वो उनके खाते में रिसीव होगी।

न्यू Update

झारखंड सरकार द्वारा जिन 38 लाख लाभार्थियों के खाते में पहले फेस के अंदर ही ₹7500 की राशि ट्रांसफर कर दी गई थी।ऐसे सभी लाभार्थी अब eligible हो चूके हैं। इस योजना के तहत जो 9th installment अप्रैल माह के अंदर लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए जाने वाले हैं, उसके लिए उसी के साथ जिन लाभार्थियों को बाद में भी पैसे दिए गए हैं और जो लाभार्थी अपना DBT एनेबल करा चूके हैं, ऐसे लाभार्थियों के खाते में अप्रैल माह में जो ₹2500 की राशि है वो मिलेंगे।

पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ हे update

लेकिन जिन लाभार्थियों के खाते में अभी तक पैसे नहीं आये हैं ₹7500 की राशि और उनके सभी चीजें जो है सही है। प्रोफाइल के अंदर तो ऐसे लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। उन्हें एक साथ उनके आधार से जुड़े बैंक खाते के अंदर ₹10,000 जो है रिसीव होने वाली है। कौन से तारीख को ये पैसे रिसीव होंगे?

वो भी मैं आप लोगों को अब बता देता हूँ।सभी लाभार्थियों को जो लाभार्थियों को ₹7500 मिल चूके हैं, उन्हें ₹2500 की राशि मिलेंगे। और जिन्हें नहीं मिले हैं उन्हें ₹10,000 की राशि उनके खाते में रिसीव होने वाली जो अपडेट्स आ रहे है उसके अनुसार बताया जा रहा है की नवरात्र के अवसर पर 5 अप्रैल या फिर 5 अप्रैल के बाद कभी भी झारखंड सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में।जिन लाभार्थियों को पैसे मिल चूके हैं, उन्हें ₹2500 की राशि और जिन्हें पैसे नहीं मिले थे।

उन्हें ₹10,000 की राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। तो साथी ये बहुत बड़ी खुशखबरी है। जीतने भी वहीं सम्मान योजना के लाभार्थी पोर्टल के अंदर पंजीकृत है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version